डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: MAGA  रैली में बोले- सूर्यास्त से पहले घुसपैठ का करेंगे अंत, रोकेंगे तीसरा विश्व युद्ध

Donald Trump MAGA Rally, Donald Trump MAGA Rally said Illegal infiltration will end before sun sets, will stop third world war
X
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार(20 जनवरी) को राष्ट्रपति का  पदभार ग्रहण करने से पहले अपनी आखिरी रैली की।
Donald Trump MAGA Rally: डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार(20 जनवरी) को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले अपनी आखिरी 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA ) रैली की। ट्रंप ने घुसपैठ और थर्ड वल्ड वार रोकने का वादा किया। जानें क्या वादे किए।

Donald Trump MAGA Rally: डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार(20 जनवरी) को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने से पहले अपनी आखिरी रैली की। वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में यह 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA ) रैली में ट्रंप ने घुसपैठ खत्म करने, अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने और तीसरे विश्व युद्ध को राेकने का वादा किया । यह ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण से पहले की सबसे बड़ी रैली थी। ट्रंप ने हजारों समर्थकों के हुजूम को संबोधित करते हुए कहा, "कल जब सूर्य अस्त होगा, तो हमारे देश पर होने वाली अवैध घुसपैठ समाप्त हो जाएगी। आइए जानते हैं कि ट्रंप ने अपनी MAGA रैली में क्या बड़े ऐलान किए।

सीमा सुरक्षा पर किया बड़ा ऐलान
रैली में ट्रंप ने अमेरिका की सीमा सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया। ट्रंप ने कहा कि मेरे पहले कार्यकारी आदेशों में ही अमेरिका की सीमाओं पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि मैं ड्रग कार्टेल्स को "विदेशी आतंकी संगठन" (foreign terrorist organizations) घोषित करने की योजना बना रहा हूं। अवैध प्रवासियों, गैंग मेम्बर्स और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगा। हर गैंग मेंबर और प्रवासी अपराधी को अमेरिकी धरती से बाहर किया जाएगा। मेरी सरकार अमेरिका की सीमाओं और संप्रभुता पर पूरा नियंत्रण स्थापित करेगी।

यूक्रेन युद्ध रोकेंगे और टालेंगे थर्ड वर्ल्ड वार
ट्रंप ने वैश्विक शांति स्थापित करने की अपनी योजना साझा की। ट्रंप ने कहा, "हम यूक्रेन युद्ध को खत्म करेंगे और तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। यह न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहद अहम है। ट्रंप ने कहा, "हम दुनिया को विनाश की ओर जाने से रोकेंगे। हमारी सरकार वैश्विक शांति बहाल करने के लिए काम करेगी। हम ऐसी नीतियां बनाएंगे जो विनाशकारी संघर्षों को रोकें। हमारा प्रशासन अमेरिकी नागरिकों को किसी भी बड़े वैश्विक युद्ध से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगा।

कैपिटल हिंसा के आरोपियों को मिलेगी माफी
6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिंसा के मामले में भी ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया। ट्रंप ने कहा, 'हम उन 1,500 से अधिक लोगों को माफी देंगे, जिन्हें इस घटना में दोषी ठहराया गया है। ट्रंप ने कहा कि कैपिटल हिंसा मामले में अनुचित कार्रवाई हुई। हमारी सरकार हमेशा इन लोगों के साथ खड़ी रहेगी। इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उन्हें न्याय दिया जाएगा।' ट्रंप के समर्थकों ने इस ऐलान का स्वागत किया और रैली तालियों से गूंज उठी।

अमेरिका को ‘फिर महान’ बनाने का वादा
ट्रंप ने अंत में कहा कि हम हर संकट का समाधान करेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। प्रेसिडेंट इलेक्ट ने अपने नारे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) को दोहराते हुए अपनी योजनाओं का खाका पेश किया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और हर नागरिक को मौका देना हमारी प्राथमिकता होगी।हम अमेरिका को दुनिया का सबसे शक्तिशाली और समृद्ध देश बनाएंगे। हमारी नीतियां अमेरिकी नागरिकों के लिए नौकरियां और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। ट्रंप ने जनता से समर्थन की अपील की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story