Donald Trump on India: अमेरिका में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन से पहले भारत भी चुनावी मुद्दा बन गया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भारत को लेकर बयान दिया। ट्रम्प ने कहा कि भारत आयात शुल्क (Import Tariffs) का 'दुरुपयोगकर्ता' (Abuser) है। हालांकि,ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'फैंटास्टिक मैन' बताया। ट्रम्प, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ट्रम्प ने मिशिगन में अपने अभियान के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वह पीएम मोदी से मिलने वाले हैं। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं।
पीएम मोदी के अमेरिका दाैरे का जिक्र
डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी की आगामी अमेरिका दौरे का जिक्र किया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान मैं उनसे मुलाकात करुंगा। ट्रम्प नेकहा कि पीएम मोदी एक "शानदार व्यक्ति" हैं। ट्रम्प ने दुनिया के कई दूसरे बड़े नेताओं की भी तारीफ की। हालांकि आयात शुल्क के मुद्दे पर भारत को निशाने पर लिया।
आयात शुल्क पर ट्रम्प का बयान
ट्रम्प ने भारत को आयात शुल्क (Tariffs) के मामले में कड़ा रुख अपनाने वाला देश बताया। उन्होंने कहा कि भारत आयात पर भारी शुल्क लगाता है, जिससे अमेरिकी व्यापारियों के लिए कठिनाइयां बढ़ती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के साथ मेरे सौहार्दपूर्ण संबंध है।ट्रम्प ने कहा कि मोदी मुझे एक ‘फैंटास्टिक’ शख्स लगते हैं।
ट्रम्प ने भारत को बताया ‘कठिन देश’
ट्रम्प ने अपने भाषण में कहा कि भारत "कठिन देश" है। उन्होंने भारतीयों की बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि "वे सबसे तेज हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत जैसे देश व्यापार में अपनी ताकत का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ करते हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि चीन सबसे कठिन देश है, लेकिन वह टैरिफ के जरिए चीन के साथ मुकाबला कर रहे थे।
'जीता तो लागू करुंगा रेसिप्रोकल ट्रेड'
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यदि मैं चुनाव जीतूंगा तो अमेरिका 'रेसिप्रोकल ट्रेड' (Reciprocal Trade) को लागू करेगा। ट्रम्प ने कहा कि जो देश अमेरिका पर कोई भी टैक्स लगाते हैं, चाहे वह कितना भी हो, अमेरिका भी उन्हीं रेट पर टैक्स लगाएगा। ट्रम्प ने कहा कि इससे टैरिफ खत्म हो सकते हैं और आखिरकार "फ्री ट्रेड" की स्थिति बनेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो अमेरिका को इसका आर्थिक लाभ जरूर होगा।
'भारत, ब्राजील और चीन पर खास ध्यान'
ट्रम्प ने अपने भाषण में भारत के अलावा ब्राजील और चीन का भी जिक्र किया। रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट ने कहा कि ब्राजील भी व्यापार के मामले में कठिन देश है, लेकिन चीन को सबसे चुनौतीपूर्ण है। ट्रम्प ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति रहने के दौरान चीन से निपटने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल किया था। मैं दाेबारा राष्ट्रपति बनने पर आगे भी यही नीति अपनाऊंगा।