US-China: डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की बात, व्यापार, टिक-टॉक और वैश्विक शांति पर हुई चर्चा

Donald Trump talks to Chinese President Xi Jinping
X
शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की फोन पर की बात।
Donald Trump talks to Xi Jinping: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार (17 जनवरी) को फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की। दोनों के बीच व्यापार, टिक-टॉक और वैश्विक शांति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

Donald Trump talks to Xi Jinping: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार (17 जनवरी) को फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की। इस बातचीत में व्यापार, टिक-टॉक और वैश्विक शांति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। अहम बात ये है कि ट्रंप ने जिनपिंग से उस वक्त बातचीत की, जब वो 20 जनवरी को अमेरिका में राष्ट्रपति पद का शपथ लेने वाले हैं।

ट्रंप ने शोशल मीडिया पर दी बातचीत की जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "यह बातचीत चीन और अमेरिका दोनों के लिए बहुत अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे, जिसकी शुरुआत तुरंत होगी। हमने व्यापार संतुलन, फेंटेनाइल, टिकटॉक और कई अन्य विषयों पर चर्चा की।"

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति शी और मैं दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे!

चीनी मिडिया ने भी की बातचीत की पुष्टि
चीनी सरकारी मीडिया आउटलेट Xinhua ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत की पुष्टि की। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातें हुईं इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

ट्रंप के शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे शी जिनपिंग
चीन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह उप-राष्ट्रपति हान झेंग अमेरिका जाएंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम संवाद और संचार को बढ़ाने, मतभेदों को ठीक से प्रबंधित करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने और चीन-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नई अमेरिकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story