Trump vs Zelensky: एक-दूसरे की तारीफ, फिर घमासान; तीखी बहस के बाद दोनों नेताओं ने क्या कहा? जानिए 

Trump vs Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को कहा वह शांति नहीं चाहते। शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस में मीटिंग के दौरान दोनों में तीखी बहस हुई थी।;

Update:2025-03-01 13:27 IST
Donald Trump vs ZelenskyDonald Trump vs Zelensky
  • whatsapp icon

Donald Trump vs Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शांति नहीं चाहते। जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध को समाप्त करने को  तैयार हैं। व्हाइट हाउस से बाहर निकलते समय ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाद दिया। जेलेंस्की के बारे में कहा, 'उन्हें वहां खड़े होकर पुतिन के बारे में नकारात्मक बातें कहने की जरूरत नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई तनावपूर्ण बैठक के बाद आया है। व्हाइट हाउस में हुई इस मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई थी। ट्रंप और जेलेंस्की के विचारों में कई गंभीर अंतर सामने आए। 

ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या वह यूक्रेन को सैन्य सहायता बंद करने पर विचार करेंगे। तो उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या सोच कर रहा हूं। मैं आपसे सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आज जो मैंने देखा, आपने भी वही देखा है। वह व्यक्ति युद्ध विराम नहीं चाहता। जबकि, मेरी दिलचस्पी सिर्फ रक्तपात को समाप्त करने में है।

बिना US की मदद के युद्ध नहीं जीत सकता यूक्रेन  
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम के बारे में निर्णय लेना चाहिए। युद्ध विराम तुरंत हो सकता है। आप यदि युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं, तो समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे। जिसमें कुछ समय लगेगा। मैं चाहता हूं कि यह तुरंत समाप्त हो। आपके पास वास्तविक युद्ध विराम होना चाहिए था, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते। मैं चाहता हूं कि यह युद्ध तुरंत समाप्त हो। लेकिन वह (ज़ेलेंस्की) युद्ध विराम नहीं चाहते। लेकिन वह ऐसे ही लड़ते रहे तो अमेरिका के बिना उनके लिए जीत हासिल करना संभव नहीं होगा।

टकराव... दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं 

  • ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक शुक्रवार को बहुत अच्छे से समाप्त नहीं हुई। रूस-यूक्रेन वार और युद्ध विराम को लेकर दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने बैठक के बाद फॉक्स न्यूज़ पर कहा, उनका और ट्रंप का सार्वजनिक टकराव 'दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं था', लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ट्रंप को समझना चाहिए कि यूक्रेन अचानक रूस के प्रति अपना रुख नहीं बदल सकता। 
  • जेलेंस्की ने आगे यह भी कहा कि हमारे लिए यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है। मैं बस यही सुनना चाहते हूं कि अमेरिका हमारे पक्ष में है और आगे भी हमारे साथ रहेगा। रूस के साथ नहीं, हमारे साथ। बस इतना ही।

जेलेंस्की की आलोचना 

  • जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस की बैठक को एक मौके के रूप में देखा, जिसमें वह अमेरिका को रूस के साथ गठबंधन न करने के लिए मना सकते थे, क्योंकि रूस ने 3 साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण किया था। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्ट्रपति वेंस ने जेलेंस्की की आलोचना की है। 
  • उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, ज़ेलेंस्की ने 'अमेरिका का अपमान' किया है। इससे कीव के सबसे बड़े युद्धकालीन दोस्त के साथ रिश्ते और खराब हो गए। बैठक के पहले आधे घंटे के दौरान, ट्रंप और जेलेंस्की ने सौहार्दपूर्ण ढंग से बात की, यहां तक कि एक-दूसरे के लिए प्रशंसा भी व्यक्त की।

पुतिन को लेकर आमने-सामने 
बैठक में जैसे ही जेलेंस्की ने पुतिन के वादों पर भरोसा करने पर चिंता जताई। बातचीत का लहजा बदल गया और जेलेंस्की रक्षात्मक हो गए, जबकि ट्रंप और वेंस ने उन पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया। साथ ही अमेरिकी समर्थन के बारे में चेतावनी दी। कहा, इस तरह में सहयोग करना बहुत कठिन काम होने वाला है। दोनों नेता यूक्रेन को पहले मिली अंतरराष्ट्रीय मदद के बारे में बात कर रहे थे।

जेलेंस्की ने कई बार आभार जताया 
फिर वैंस ने बीच में कहा, बस धन्यवाद कह दो। जेलेंस्की ने जवाब दिया और जोर देकर कहा, उन्होंने अमेरिकी लोगों और राष्ट्रपति के प्रति 'कई बार' अपना आभार व्यक्त किया है। व्हाइट हाउस से निकलने के बाद, जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा-'धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। इस यात्रा के लिए धन्यवाद। अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद। यूक्रेन को स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की जरूरत है। हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।'

Similar News