Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। इसके पहले ट्रंप 2016 में चुनाव जीतकर पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ था। डोनाल्‍ड ट्रंप एक रियल स्टेट कारोबारी फ्रेड ट्रंप के पांच बच्‍चों में से चौथी संतान हैं। डोनाल्ड की दो बहनें बड़ी हैं, जबकि एक भाई रॉबर्ट ट्रंप उनसे छोटा है। डोनाल्‍ड के पिता फ्रेड बेहद अनुशासनप्रिय थे। डोनाल्‍ड ट्रंप बचपन से ही क्रिएटिव और मनी माइंड रहे हैं। 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप बहुत कम उम्र में अपने पिता के बिजनेस में लग गए थे। वह आठ साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे। 'ट्रंप रिवील्‍ड' नाम से डोनाल्ड ट्रंप की जीवनी लिखने वाले मार्क फिशर के मुताबिक, डोनाल्‍ड ट्रंप जब ढाई साल के थे, तभी से उनकी मां बीमार रहने लगी थी। ऐसे में उनका पालन-पोषण पिता ने किया। ट्रंप ने सातवीं तक की पढ़ाई न्यूयॉर्क शहर से की है। ट्रंप को उनके पिता ने अनुशासन सिखाने के लिए 13 साल की उम्र में सैन्‍य स्‍कूल भेज दिया।

जानिए कैसी है ट्रंप की पढ़ाई-लिखाई
'ट्रंप रिवील्‍ड' में इस बात का जिक्र है कि सैन्‍य स्‍कूल में भी ट्रंप का रवैया वही रहा, जो न्‍यूयॉर्क के स्‍कूल में था। वह मिलिट्री स्‍कूल में भी अपने साथ पढ़ने वालों को परेशान करते थे। हालांकि ट्रंप ने मिलिट्री स्कूल में लीडरशिप सीख ली। 1964 में मिलट्री स्कूल छोड़ने के बाद उन्‍होंने फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद से पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से रियल एस्टेट प्रोग्राम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। साल 1968 में डोनाल्‍ड ट्रंप ने इकोनॉमिक साइंस से पीजी डिग्री ली। इसके बाद पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे। महज 18 साल की उम्र में ट्रंप पर पिता की विरासत संभालने जिम्मेदारी आ गई।

अमेरिका से लेकर भारत तक कई देशों में फैलाया बिजनेस
डोनाल्‍ड ट्रंप ने 1970 से 1980 के दशक में रियल एस्‍टेट बिजनेसमैन का काम किया जिसके चलते वह चर्चा में आए। ट्रंप ने अपने बिजनेस को अमेरिका से लेकर सात समुद्र दूर भारत तक फैलाया। ट्रंप ने अटलांटिक सिटी, शिकागो, लास वेगास, भारत, तुर्किये और फिलीपींस तक अपने होटल चैन, कसीनो और गोल्फ कोर्स का विस्तार किया। ट्रंप अपने बड़े भाई फ्रेड जूनियर के बेहद करीबी थे, लेकिन ज्यादा शराब पीने के चलते 43 साल की उम्र में फ्रेड जूनियर की मौत हो गई। इसके बाद से ट्रंप ने भी शराब छोड़ने और सिगरेट न पीने का फैसला किया। 

टीवी शो से लोगों के घर तक पहुंचे 
1980 के दशक में ट्रंप ने अपनी लोकप्रियता में इजाफा करने के लिए मिस यूनिवर्स, मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए जैसे ब्यूटी पेजेंट्स कराया। इसके बाद एनबीसी के रियलिटी शो 'द अप्रेंटिस' को होस्ट किया, जिसका 'यू आर फायर्ड!' (आप निकाल दिए गए हैं!) डायलॉग खासा चर्चित रहा। इस शो के जरिए उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।

ट्रंप ने 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों में एक्टिंग की
ट्रंप ने हॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में अभिनय भी किया। साल 1989 में 'घोस्ट कान्ट डू इट' रिलीज हुई, जिसमें उन्‍होंने अपना ही किरदार निभाया। इसके बाद ट्रंप ने 'होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क', 'द लिटिल रास्कल' और सेक्स एंड द सिटी’समेत 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों और सीरीज में एक्टिंग की। ट्रंप ने खुद को रेसलिंग की दुनिया में भी आजमाया।

बीबी को धोखा, गर्लफ्रेंड से शादी और फिर तालक 
डोनाल्‍ड ट्रंप ने आज अपने विक्ट्री स्पीच में पत्‍नी मेलानिया और बच्‍चों को जीत का श्रेय दिया। फर्स्‍ट लेडी यानी मेलानिया ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। साल 1998 में न्‍यूयॉर्क की एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई थी। ट्रंप ने पार्टी में ही स्लोवेनियन मॉडल मेलानिया नॉस से नंबर भी मांगा था। ट्रंप ने साल 2004 में मेट गाला के दौरान मेलानिया को शादी के लिए प्रपोज किया था। फिर दोनों ने 22 जनवरी 2005 को शादी कर ली। दोनों का एक बेटा बैरन ट्रंप है।

ट्रंप पर 27 महिलाओं ने लगाए आरोप
डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा विवादों में रहे हैं। अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को मिलिट्री स्कूल के समय से ही लेडीज मैन कहा जाता था। ट्रंप के मॉडल्स के साथ पोर्न स्‍टार से भी संबंध रहे। ट्रंप पर अब तक 27 से ज्‍यादा महिलाएं यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में एक पोर्न स्‍टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के मामले में उन पर महाभियोग भी चला था।

मारने की की गई कोशिश, गोली छूकर निकल गई
13 जुलाई 2024 को डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश की गई। ट्रंप की ओर चली गोली उनके कान को छूकर निकल गई। लेकिन यहीं से ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने का टर्निंग प्वाइंट मिल गया। इस गोलीकांड ने ट्रंप को चुनावी लड़ाई में बढ़त दिला दी। पेंसिलवेनिया के बटलर में हुए इस हमले का असर पूरे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दिखा।

यह भी पढ़ें: Donald Trump Victory: जीत से ठीक पहले समर्थकों के बीच पहुंचे ट्रंप, बोले- भगवान ने मुझे अमेरिका की सेवा के लिए बचाया