Georgia Gas Leak: जॉर्जिया के एक रेस्तरां में जहरीली गैस रिसाव से 11 भारतीयों की मौत, सभी एक ही कमरे में सो रहे थे

11 indian dead in Georgia ski resort
X
11 indian dead in Georgia ski resort
Georgia Gas Leak: जॉर्जिया के गुडौरी में एक रेस्तरां में कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव से 11 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

त्बिलिसी: जॉर्जिया में सोमवार (16 दिसंबर ) रात को गैस रिसाव के चलते 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 11 भारतीय हैं। हादसा गुडौरी के रेस्तरां में हुआ। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सभी लोग रेस्तरां के दूसरे फ्लोर के एक रूम में सो रहे थे, तभी अचानक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ, जिससे 12 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।

जॉर्जिया पुलिस के मुताबिक, मृतकों में एक सत]स्थानीय नागरिक है। शुरुआती जांच में मृतकों के शरीर पर हिंसा या चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। जॉर्जिया में भारतीय दूतावास ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी 11 नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भारतीय मिशन स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। हर संभव सहायता दी जाएगी।'

वहीं, जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है। कर्मचारियों के बिस्तर के पास एक जनरेटर पाया गया था और शायद बिजली कट जाने के बाद इसे चालू किया गया था। इससे गैस रिलीज हुई। मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

लोकप्रिय और किफायती रिसोर्ट
रूस की सीमा से सटे काकेशस पर्वतों में स्थित गुडौरी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इतना ही नहीं, यह यूरोप के ख़ास रिसॉर्ट्स में से किफायती भी है। एक स्थानीय फर्म के अनुसार, 2023 में 300,000 से ज्यादा देसी-विदेशी पर्यटकों ने गुडौरी रिसॉर्ट का विजिट किया था।

रिसॉर्ट का पार्किंग स्थल 7,200 फीट (2,195 मीटर) की ऊंचाई पर है , जो Alps में कई ढलानों की चोटियों से भी अधिक ऊंचा है। गुडौरी में 56 किलोमीटर (35 मील) तक एरिया में स्कीइंग की जा सकती है, जिसकी शुरुआत 10,750 फीट (3,277 मीटर) की ऊंचाई से कर सकते हैं। रिसॉर्ट राजधानी त्बिलिसी से लगभग 120 किलोमीटर (75 मील) दूर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story