Hamas Chief Ismail Haniyeh Dead: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग के बीच बड़ी खबर है। ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने पुष्टि की है कि तेहरान में बुधवार तड़के हानिया के आवास को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। इस हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक ईरानी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी गई। करीब 4 महीने पहले इजरायली एयर स्ट्राइक में हमास प्रमुख के तीन बेटे और 4 पोते-पोतियां मारे गए थे।
इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने X पोस्ट में हमास चीफ हानिया की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- एलिमिलेटेड।
IRGC के जनसंपर्क विभाग ने बयान कहा है कि इस हमले के कारणों की जांच की जा जारी है। फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले मंगलवार को हानिया ने ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था और ईरान के सर्वोच्च नेता (सुप्रीम लीडर) अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात की थी। हानिया शपथ समारोह के लिए तेहरान पहुंचे थे।
24 घंटे में इजरायल का दूसरा दुश्मन खलास
इससे पहले इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एयर स्ट्राइक कर हिज़्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार गिराने का दावा किया। इसे तीन दिन पहले हुए सीमा पार रॉकेट हमले के बदले के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें इजरायल में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इस धमाके के बाद मंगलवार देर शाम 7:40 बजे के आसपास बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में जोरदार आवाज सुनाई दी और धुआं उठता देखा गया।
4 महीने पहले इजरायली स्ट्राइक में मारे गए थे 3 बेटे
- इजरायल ने करीब 4 महीने पहले हमास चीफ के परिवार को निशाना बनाया था। इस एयर स्ट्राइक में इस्माइल हानिया के तीन बेटे हाजेम, अमीर और मोहम्मद मारे गए थे। इसी हमले में हानिया के 4 पोते-पोतियों की भी मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त हानिया का परिवार ईद मनाने के लिए अपने परिजनों के घर जा रहा था। हानिया के 13 बच्चे हैं। 7 अक्टूब से इजराइल-हमास जंग में उसके 60 परिजनों मारे जा चुके हैं।
- गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के साथ शुरू हुए संघर्ष में 7 अक्टूबर से अब तक 39,360 फिलिस्तीनी मारे गए और 90,900 जख्मी हुए हैं। हालांकि, गाजा के मंत्रालय ने यह साफ नहीं किया है कि इनमें कितने लड़ाके हैं और कितने आम नागरिक हैं।
कौन है इस्माइल हानिया?
इस्माइल हानिया का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था। वह एक प्रमुख फिलिस्तीनी नेता है। हानिया ने 2006 से 2007 तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। 2006 के फिलिस्तीनी विधायी चुनावों में हमास ने ज्यादातर सीटों पर कब्जा जमाया था। गुटबाजी की लड़ाई में सरकार को भंग कर दिया गया और गाजा पट्टी में एक स्वायत्त हमास के नेतृत्व वाले प्रशासन की स्थापना की गई। हानिया ने 2007 से 2014 तक गाजा पट्टी में वास्तविक सरकार के नेता के रूप में कार्य किया। 2017 में उसे खालिद मेशाल की जगह हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख चुना गया।
2017 से हमास का चीफ था हानिया
- इस्माइल हानिया फिलहाल हमास का पॉलिटिकल चीफ था। 2013 में उसे हमास का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। इसके चार साल बाद 2017 में हमास के फैसले लेने वाली ‘शूरा काउंसिल’ ने हानिया को हमास का चीफ बनाया था। आजकल वह कतर की राजधानी दोहा में रहता था। हमास की जिम्मेदारी मिलने के बाद उसने ईरान के साथ भी रिश्ते मजबूत किए।
- हमास प्रमुख बनने के बाद हानिया पहली बार दिसंबर 2019 में गाजा पट्टी से निकला। इस दौरान वह एक हमास प्रतिनिधिमंडल के साथ कई देशों के दौरे पर गया था। तब हानिया ने तुर्की और कतर में कई उच्च स्तरीय बैठकें की थीं। 2019 में तुर्किये (तब तुर्की) के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात के बाद खबर आई थी कि हमास अब इस्तांबुल से ही चलेगा।