Israel Hamas Ceasefire Agreement: गाजा युद्ध विराम समझौते के बाद इजरायल और हमास बंधक-कैदियों की अदला-बदली कर रहे हैं। हमास ने शनिवार (15 फरवरी) सुबह 3 इजरायली बंधकों को रिहा किया। जबकि, शाम को इजराइल ने भी 369 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया। इन कैदियों को खास तरह की टी-शर्ट पहनाई गई थी। जिस पर लिखा है-'हम न भूलेंगे और न माफ करेंगे'...।
इजरायल जिन 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। उनमें से 36 उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। बता दें कि हमास 6 चरणों में अब तक इजरायल के 19 और थाईलैंड के 5 बंधकों को रिहा कर चुका है।
हमास ने इन्हें किया रिहा
हमास ने अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29 वर्षीय रूसी-इजरायली), यायर हॉर्न (46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली) और सगुई डेकेल-चेन (36 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली) को रिहा किया है। IDF ने X पर जानकारी दी कि तीनों बंधकों को वर्तमान में आईडीएफ और आईएसए बलों के साथ इजरायली क्षेत्र में वापस भेजा जा रहा है। जहां उनका प्रारंभिक चिकित्सा मूल्यांकन किया जाएगा।
After 498 days, Alexandre, Sagui and Iair are finally home.💛 pic.twitter.com/JqM1SThbBQ
— Israel Defense Forces (@IDF) February 15, 2025
इजरायल और हमास के बीच कैसे शुरू हुई जंग?
गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी। इसी दिन हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। इसमें 1,200 लोगों की मौत हुई। साथ ही हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने भी गाजा पर हमला बोल दिया था। इजरायल ने हमास के कई कमांडरों का काम तमाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Hamas Israel ceasefire: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर पर सहमति, 15 महीने बाद रिहा होंगे 33 इजरायली
15 महीने तक चली जंग
इजरायल और हमास के बीच 15 महीने तक चली जंग को खत्म करने पर किसी तरह सहमति बनी। 18 जनवरी को इजरायल सरकार ने हमास के साथ युद्धविराम समझौते को मंजूरी दी। समझौते के बाद 19 जनवरी से सीजफायर लागू हो गया है। डील के तहत 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। 19 जनवरी को युद्धविराम शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार बंधक-कैदी अदला-बदली की है। हमास अब तक 24 बंधकों को रिहा कर चुका है। 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त कराया गया।
333 को गाजा भेजेंगे
युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार को इजरायल और हमास के बीच कैदियों के आदान-प्रदान का छठा बैच होगा। इजरायल शनिवार को 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें 333 को गाजा वापस भेजा जाएगा। 10 अन्य को वेस्ट बैंक में उनके घरों में वापस भेजा जाएगा और एक को पूर्वी यरूशलम में रिहा किया जाएगा। बाकी 25 कैदियों को या तो गाजा भेजा जाएगा या मिस्र के जरिए विदेश भेजा जाएगा। हमास तीन इजरायली बंधकों सागुई डेकेल-चेन, साशा ट्रोफानोव और इएयर हॉर्न को रिहा करेगा।
33 इजरायली को छोड़ने पर जताई थी सहमति
हमास ने पिछले महीने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में 33 इजरायली बंधकों को सौंपने पर सहमति जताई थी। जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पुरुष शामिल थे। पहले 33 में से 16 इजरायली बंधकों को वापस लौटा दिया था। साथ ही पांच थाईलैंड के लोगों को भी अनिर्धारित रिहाई में सौंप दिया था। हमास ने शनिवार को तीन और कैदियों को रिहा किया। हमास में अभी भी 70 से ज्यादा बंधक बचे हैं। जिनमें से केवल आधे के जिंदा होने की संभावना है।