Gaza ceasefire Update: हमास ने गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को चार इजरायली बंधकों के शव सौंप दिए। इनमें शिरी बिबास और उनके दो मासूम बेटे, एरियल और कफीर भी शामिल हैं। गाजा में सीजफायर लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब हमास ने मारे गए बंधकों के शव लौटाए हैं। गुरुवार को गाजा के खान यूनुस में हमास के लड़ाकों ने इन शवों को रेड क्रॉस के हवाले किया, जिसके बाद रेड क्रॉस ने उन्हें इजरायली सेना को सौंप दिया।
हमास के आतंकियों ने घर से अगवा किया था
16 महीने पहले 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने शिरी बिबास और उनके बटों को उनके घर से अगवा कर लिया था। उस समय शिरी बिबास की उम्र 32 साल थी। जबकि उनके बेटों एरियल 4 वर्ष और कफीर 9 महीने के थे। कफीर, गाजा में अपहृत सबसे छोटा बंधक था और अब पुष्टि हुई है कि उसकी मौत हो चुकी है।
83 वर्षीय नागरिक का शव भी इजरायल पहुंचा
हमास ने जिन चार शवों को इजरायल को सौंपा, उनमें 83 वर्षीय ओडेड लिफशिट्ज का शव भी शामिल था। 7 अक्टूबर को उन्हें उनकी पत्नी योचेवेड लिफशिट्ज के साथ किबुत्ज नीर ओज से अगवा किया गया था। हालांकि, योचेवेड को हमास ने 24 अक्टूबर 2023 को रिहा कर दिया था।
शवों को सौंपने से पहले हमास के लड़ाकों ने चार काले ताबूतों को एक मंच पर प्रदर्शित किया, जहां उनके प्रोपेगैंडा पोस्टर भी लगे थे। इनमें से एक बड़े पोस्टर में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को वैम्पायर के रूप में दर्शाया गया था।
इजराइल ने शव प्राप्त करने की पुष्टि की
इजरायली सेना ने पुष्टि की कि चारों शव आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स) और सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) के प्रतिनिधियों को गाजा में सौंपे गए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि चार मृत बंधकों के ताबूत हमें सौंप दिए गए हैं।
युद्धविराम समझौते का हिस्सा था शवों का सौंपा जाना
शवों की यह वापसी इजराइल और हमास के बीच छह सप्ताह के युद्धविराम समझौते के पहले चरण का हिस्सा है। यह समझौता 19 जनवरी, 2025 को लागू हुआ था, जिसका उद्देश्य गाजा में 15 महीने से जारी तबाही को रोकना था।
हजारों लोगों की गई जान
इस युद्ध में अब तक 48,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें से 70 अभी भी गाजा में हैं, जिनमें 35 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।