Israel Hamas War: हमास ने 4 इजरायली महिला सैनिकों को किया रिहा, बदले में इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा

Hamas releases 4 Israeli Hostages: हमास ने शनिवार (25 जनवरी) को चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया। इसके बदले में इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों छोड़ेगा।;

Update:2025-01-25 16:35 IST
हमास ने 4 और इजरायली बंधकों को रिहा किया।Hamas releases 4 Israeli hostages
  • whatsapp icon

Hamas releases 4 Israeli Hostages: गाजा में करीब 16 महीने की कैद के बाद हमास ने शनिवार (25 जनवरी) को चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया। बंधकों में आईडीएफ सैनिक लिरी अलबाग, डेनिएला गिल्बोआ, करीना एरीव, और नामा लेवी, शामिल हैं। ये सात महिला सैनिकों में से थीं जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के क्रूर हमले के दौरान नाहल ओज बेस से अगवा किया गया था। हमास द्वारा किए गए हमले में 1,200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।ॉ

इजरायल ने आधिकारिक तौर पर की पुष्टि
इजरायली सरकार ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि है कि चार महिला सैनिकों की वापसी हो गई है। इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी गई है और उन्हें बताया गया है कि सभी सुरक्षित हैं।

इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा
हमास ने कहा कि इस अदला-बदली के तहत 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। जिनमें हमास, इस्लामिक जिहाद और पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (पीएफएलपी) के सदस्य शामिल होंगे। इनमें से कुछ आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

कतर और मिस्र ने निभाई बड़ी भूमिका
हमास और इजरायल के बीच सीजफायरल लागू करने का समझौता कतर और मिस्र के मध्यस्थता से संभव हो पाया। साथ ही अमेरिका ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई। पहले चरण के तहत इजरायली जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 33 बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी है। आगे की बातचीत शेष बंधकों को मुक्त करने और गाजा से संभावित रूप से इजरायली सेना को वापस बुलाने पर केंद्रित होगी।

Similar News