Logo
Hezbollah Rockets Force Chief Dead: इजरायल ने बेरूत पर हवाई हमले करके हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट के चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर को मार गिराया है। इस हमले में चार और लड़ाके मारे गए हैं। वहीं हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके बुरी तरह से घायल हुए हैं।

Hezbollah Rockets Force Chief Dead : इजरायली ने एक बार फिर हिजबुल्ला को बड़ा झटका दिया है। आज 26 सितंबर को इजरायल ने बेरुत में हवाई हमला कर हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट चीफ मुहम्मद सरूर ढेर कर दिया है। इस बात की पुष्टि हिजबुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी की है। जिस इमारत में हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर छिपा था, उसके ऊपर इजरायली फाइटर जेट्स ने एक साथ तीन मिसाइलें गिराईं।

इजरायली आर्मी रेडियो के अनुसार हमला उसी फ्लोर पर किया गया, जहां सरूर मौजूद था और इस हमले में उसकी जान चली गई। बेरूत के दक्षिण में मौजूद दाहिये इलाके की एक बिल्डिंग में सरूर छिपा था।

हिजबुल्लाह के चार लड़ाके भी ढेर
जहां पर मुहम्मद हुसैन सरूर छिपा था वह स्थान लेबनानी आतंकी संगठन का मजबूत गढ़ माना जाता है। बताया जा रहा है कि इस हमले में चार और हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए हैं। साथ ही कई लड़ाकों के जख्मी होने की खबर हैं। सरूर ने इजरायली इलाके में पिछले कुछ वर्षों में कई ड्रोन अटैक करवाए थे। वह ड्रोन प्रोजेक्ट का लीडर था। उसने कई ड्रोन प्रोडक्शन साइट खुलवाई थीं। इन साइट्स को उसने रिहायशी इलाकों के बीच बना रखा था।

सरूर ने 1980 में हिजबुल्लाह को ज्वाइन किया था। आतंकी संगठन में कई पदों पर रहने के बाद इसे अजीज यूनिट का कमांडर बनाया गया। साथ ही यह राडवान फोर्स की सरफेस-टू-एयर मिसाइल यूनिट का भी इंचार्ज था। इसके अलावा सरूर को यमन के हूती विद्रोहियों के साथ तालमेल बनाने का काम भी सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें : US Temple Vandalized: अमेरिका में फिर से स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखा- हिंदू गो बैक

इजरायली रक्षा मंत्री ने सेना को लगातार हमले के लिए कहा 
इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हालेवी से कहा है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करने का आदेश दिया है। कहा कि हिजबुल्लाह की हालत पूरी तरह से पस्त कर दो। इस मौके पर ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट मेजर जनरल ओडेड बासक और इंटेलिजेंस प्रमुख मेजर जनरल श्लोमी बिंडर भी मौजूद थे।

नेतन्याहू अमेरिका पहुंचे, दिया ये बयान 
एक ओर इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 26 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क पहुंचे है। वो संयुक्त राष्ट्र असेंबली में भाग लेने वाले हैं। एयरपोर्ट पर लैंड होते ही उन्होंने कहा कि हम यहां दुनिया का सामने अपनी बात रखने आए हैं, क्योंकि ये समय ही ऐसा है। हमारे लोगों ने जो दर्द सहा है, हम उसे भूल नहीं सकते।

नेतन्याहू ने कहा कि हमारी नीति एकदम स्पष्ट है। जब तक हमें हमारा टारगेट अचीव नहीं होता, हम हिजबुल्लाह पर हमला जारी रखेंगे। हम पहले उत्तर में रहने वाले लोगों को सुरक्षित उनके घरों में देखना चाहते हैं। इसलिए किसी को भी किसी तरह की गलती करने की गुजांइश नहीं है।

यह भी पढ़ें : MUDA स्कैम: कर्नाटक में CBI बैन! एजेंसी को जांच के लिए राज्य सरकार से लेनी होगी परमिशन

5379487