Logo
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा दिए गए 'Two to tango' वाले बयान पर भारत ने पलटवार किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि इसमें 'T' का मतलब 'टैररिज्म' है, न कि 'टैंगो'।

India on Pakistan Two to tango statement: पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा दिए गए 'Two to tango' वाले बयान पर भारत ने पलटवार किया है। शुक्रवार ( 3 जनवरी) को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि इसमें 'T' का मतलब 'टैररिज्म' है, न कि 'टैंगो'।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक दिन पहले यानी गुरुवार (2 जनवरी) को इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार से भारत-पाक संबंधों में सुधार के बारे में पूछा गया था। इसपर उन्होंने कहा था कि 'It takes two to tango'. इसका मतलब है कि किसी भी रिश्ते, विवाद या समस्या को हल करने के लिए दोनों पक्षों का सहयोग और भागीदारी जरूरी होती है, ये एक तरफ से नहीं होता है।

अब, इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इसमें 'T' शब्द का मतलब टेररिज्म है न कि टैंगो।

भारत और पाकिस्तान का संबंध
फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर बड़ी कार्रवाई किया था। जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया। इसके बाद, अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले से रिश्ते और बिगड़ गए। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने का विरोध करता है।

आतंकवाद के साथ रिश्ता नहीं
भारत हमेशा से कहते रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी और आतंकवाद मुक्त माहौल बनाना होगा।

SCO शिखर सम्मेलन में भागीदारी
2023 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। यह 12 वर्षों में पहली बार था जब किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत का दौरा किया।

इसके अलावा, पिछले साल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान का दौरा किया। जयशंकर की इस यात्रा को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारार ने 'आइस ब्रेकर' बताया।

आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं
जयशंकर ने पाकिस्तान दौरे के दौरान वहां की सरकार द्वारा किए गए स्वागत का शुक्रिया अदा किया था। यह दौरा दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा गया। हालांकि, भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि संबंध सुधार तभी संभव हैं, जब आतंकवाद मुक्त माहौल होगा।

5379487