Israel-Hamas War: अमेरिका की हमास को धमकी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले-बंधकों को रिहा करो, नहीं सब खत्म हो जाएगा

Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है। बुधवार (5 मार्च) को सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा-हमास सभी बंधकों की रिहाई और मारे गए लोगों के शव लौटाए। अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर पोस्ट कर लिखा है-शालोम हमास का मतलब है नमस्ते और अलविदा, आप चुन सकते हैं। सभी बंधकों को अभी रिहा करें अन्यथा आपके लिए सब खत्म हो जाएगा। केवल बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं और आप बीमार और विकृत हैं!
अमेरिका का समर्थन और कार्रवाई की चेतावनी
डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह इजरायल को हर संभव सहयोग कर रहे हैं। अगर हमास ने मेरी बात नहीं मानी, तो उसका एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। मैंने अभी उन पूर्व बंधकों से मुलाकात की है, हमास ने जिनकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है। हमास को यह आखिरी चेतावनी है!
डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा प्रशासन को भी चेतावनी दी है। कहा-अब गाजा से निकलने का समय आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा के नागरिकों से भी अपील की है कि वह बंधकों को छोड़ने का समर्थन करें, अन्यथा उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
हमास से वार्ता, इजरायल की प्रतिक्रिया
- अमेरिकी मीडिया एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान हमास के साथ हुई उस मीटिंग के बाद आया है, जिसमें अमेरिका के विशेष दूत एडम बोहलर ने दोहा में हमास प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी।
- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने वार्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय के विशेष दूत को किसी से बातचीत करने का अधिकार है। इस मामले में इजरायल से सलाह ली गई थी।
इजरायली पीएम ने भी चेताया
- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने चेतावनी दी है। कहा, इजरायल ने हमास के साथ किसी भी बातचीत को लेकर अमेरिका के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
- बेंजामिन नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल और हमास अपने छह सप्ताह के संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। रविवार को यह संघर्ष विराम समाप्त हो रहा है और दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS