Israel Yemen Airstrikes: इजराइल ने शनिवार (20 जुलाई) को पहली बार हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इजराइल ने (Hodeida port) होदैदा बंदरगाह और पावर स्टेशन पर हवाई हमले किए। यमन के अलमसीरा टीवी ने बताया कि हमले के बाद एक फ्यूल डिपो में आग लग गई। सोशल मीडिया पर धुएं की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस हमले में तीन हूती विद्रोहियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है।
तेल अवीव पर ड्रोन हमले का जवाब
इजराइल ने यह हमला (Tel Aviv drone attack) तेल अवीव पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में किया है। हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार (19 जुलाई) को इजराइली शहर तेल अवीव पर ड्रोन हमला किया था, जिसमें एक 50 वर्षीय इजराइली नागरिक की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए। इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, 'इजराइली नागरिकों के खून की कीमत होती है और यदि इजराइल पर हमला होता है, तो परिणाम (Lebanon and Gaza) लेबनान और गाजा की तरह ही होंगे।'
Two nights ago, Yemen hit Tel Aviv with a suicide drone.
— Cheryl E 🇮🇱🇮🇱🇮🇱🎗️ (@CherylWroteIt) July 20, 2024
Today, we gave them our reply.
The entire port was hit. Everything is up in flames.
We will show all our enemies that enough is enough. pic.twitter.com/DiPXLFK6Bq
हूती प्रवक्ता बोला- हमले का जवाब देंगे
हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि इजराइल ने नागरिक ठिकानों को भी निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि इजराइली हमले का उद्देश्य यमन की जनता की पीड़ा को बढ़ाना है। इजराइल यमन की ओर से गाजा को दिए जा रहे समर्थन को रोकने का दबाव डालना चाहता है। हूती सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने कहा कि वादा करते हैं कि हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हूती (Houthi rebels) इजराइल पर हमला करने से नहीं हिचकिचाएंगे और तेल अवीव अभी भी सुरक्षित नहीं है।
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा पट्टी में एक बार फिर इजराइल का घातक हमला; 71 की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल
इजराइल का आधिकारिक बयान
इजराइली सेना ने यमन पर हमले की पुष्टि की है। इजराइल ने कहा कि उसके युद्धक विमानों ने हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजराइली प्रवक्ता डेनियल हैगर ने कहा कि ये हमले शुक्रवार (19 जुलाई) को तेल अवीव पर हुए ड्रोन हमले और पिछले अक्टूबर से यमन द्वारा इजराइल पर दागे गए लगभग 200 मिसाइलों का बदला है। इजराइली अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्होंने होदैदा (Hodeida port) को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि यह ईरानी हथियारों के यमन पहुंचने का मुख्य मार्ग है।