Logo
Israeli Defense Minister Dismissed: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। अब उनकी जगह इसराइल काट्ज को रक्षा मंत्री बनाया गया है। जानें क्यों लिया यह फैसला

Israeli Defense Minister Dismissed: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि गैलेंट और नेतन्याहू के मतभेद बढ़ रहे थे। गैलेंट की जगह अब विदेश मंत्री इसराइल काट्ज को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। नेतन्याहू ने कहा कि गैलेंट के साथ उनका विश्वास कम हो गया था। आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी। 

गाजा संघर्ष पर बढ़े मतभेद
गैलेंट और नेतन्याहू, दोनों ही लिकुड पार्टी के प्रमुख नेता हैं। हालांकि गाजा संघर्ष के मुद्दे पर दोनों नेताओं की सोच में मतभेद थे। गैलेंट का मानना था कि इस युद्ध को लेकर दिशा स्पष्ट नहीं है, जबकि नेतन्याहू का कहना था कि जब तक हमास को पूरी तरह खत्म नहीं किया जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। इस मतभेद के कारण सुरक्षा नीतियों पर दोनों के बीच असहमति बढ़ गई थी। 

इसराइल काट्ज बनाएंगे नई सुरक्षा नीतियां
रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए नेतन्याहू ने विदेश मंत्री इसराइल काट्ज को नियुक्त किया है। काट्ज़ अब नई सुरक्षा नीतियां तैयार करेंगे, जो इस संकट को हल करने में मददगार साबित हो सकती हैं। काट्ज की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि वह इजराइल की सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे। साथ ही सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर नेतन्याहू के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे।

गैलेंट बोले- देश की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता
बर्खास्तगी के बाद गैलेंट ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इजरायल की सुरक्षा ही मेरे जीवन का मिशन है। मैं इसे हमेशा प्राथमिकता देता हूं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि सुरक्षा के मुद्दों पर मेरा समर्पण हमेशा बरकरार रहेगा। बता दें कि हाल के दिनों में हिजबुल्लाह और हमास के बीच चलाए गए सैन्य ऑपरेशनों में गैलेंट ने अहम भूमिका निभाई थी। 

न्यायिक प्रणाली पर भी गैलेंट नहीं थे सहमत
इससे पहले भी गैलेंट और नेतन्याहू के बीच न्यायिक प्रणाली में सुधार को लेकर मतभेद सामने आ चुके हैं। जब गाजा संघर्ष शुरू होने से पहले न्यायिक सुधार की योजना आई, तो गैलेंट इसके खिलाफ थे। हालांकि, नेतन्याहू ने जनता के विरोध के बाद उन्हें वापस बहाल कर दिया था। अब इन मतभेदों ने एक बार फिर से दोनों नेताओं के बीच

सुरक्षा नीतियों पर मतभेद का फायदा उठा रहे हैं दुश्मन
नेतन्याहू ने कहा कि मेरे और रक्षा  गैलेंट के बीच बढ़ते मतभेद अब सार्वजनिक हो गए थे, जिसका फायदा इजराइल के दुश्मनों को भी मिला। ऐसी स्थिति में सरकार की नीतियों में एकता जरूरी है। इस कारण से, मैंने गैलेंट को बर्खास्त करने का फैसला लिया ताकि देश की सुरक्षा को लेकर एकजुटता बनी रहे।

गाजा संघर्ष पर नई रणनीति की जरूरत
गाजा संघर्ष के चलते इजराइल की सुरक्षा नीति में नए सिरे से सोचने की आवश्यकता है। नए रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह मौजूदा स्थिति को देखते हुए नई रणनीति तैयार करें। आने वाले समय में यह देखना होगा कि काट्ज इस नई जिम्मेदारी को किस तरह संभालते हैं और इजराइल की सुरक्षा में किस तरह सुधार लाते हैं।

5379487