Kamala Harris speech: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद कमला हैरिस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। नतीजों के बाद डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट कमला हैरिस ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित किया। हैरिस ने कहा कि मैं चुनाव में अपनी हार स्वीकार करती हूं। लेकिन ये लड़ाई और अभियान मैं नहीं हारी हूं।
कमला हैरिस ने कहा कि मैं लोगों की समानता, स्वतंत्रता और अवसर और सभी लोगों की गरिमा के लिए ये संघर्ष जारी रहेगा।  उन्होंने अपने समर्थकों को निराश न होने और संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया। हैरिस ने कहा कि अंधेरा गहरा हो, तभी सितारे दिखते हैं।

ट्रम्प को जीत के लिए बधाई
राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कामला हैरिस ने ट्रम्प को जीत की बधाई दी। हैरिस ने कहा कि यह चुनाव परिणाम भले ही उनकी उम्मीदों के खिलाफ है, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों को संघर्ष जारी रखने की सलाह दी। हैरिस ने अपने समर्थकों से कहा कि अंधेरा जब गहराता है तब सितारों की रोशनी दिखाने का समय होता है।अमेरिका के सपने तब तक जीवित रहेंगे, जब तक हम सभी संघर्ष करते रहेंगे।

समर्थकों को 'फाइट ऑन' का आह्वान
कामला हैरिस ने अपने भाषण में कहा कि यह केवल चुनाव की हार नहीं है, बल्कि उनके मिशन का हिस्सा है। उन्होंने अपने समर्थकों को 'फाइट ऑन' के संदेश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कमला हैरिस ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं अमेरिका के किसी बड़ी पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनूंगी। इस दौरान हैरिस के कई महिला समर्थक आंसूओं में डूबी नजर आईं। 

यह समय निराश होने का नहीं है
हैरिस ने देशवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के सिद्धांतों को मान्यता दें और चुनाव के नतीजों को स्वीकार करें। यह अमेरिकी लोकतंत्र का मूल सिद्धांत है कि जब हम हारते हैं तो हमें नतीजों को स्वीकार करना चाहिए। यही लोकतंत्र को राजशाही या तानाशाही से अलग करता है। कमला हैरिस ने कहा कि यह निराश होने का नहीं बल्कि और अपने हाथों की आस्तिन ऊपर चढ़ा कर काम करने का है। 

मैं कड़ी मेहनत में यकीन करती हूं
हैरिस ने युवाओं से कहा कि आपमें दुनिया में अचछाई करने की असाधारण क्षमता है। हैरिस ने कहा कि यह समय और भी मेहनत करने का है। चुनाव हारने का मतलब ये नहीं है कि हम अपने संघर्ष में असफल हुए हैं। कमला ने कहा कि मैंने खुद ट्रंप को बधाई दी है और उन्हें सत्ता हस्तांतरण में मदद देने का पूरा भरोसा है। हैरिस ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कड़ी मेहनत लगती है और मैं हमेशा कहती हूं कि मैं कड़ी मेहनत में यकीन रखती हूं।

दुनिया को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें
कमला हैरिस ने कहा कि मुझे देख रहे युवाओं को मैं कहना चाहूंगी कि इस समय निराशा और दुख महसूस करना ठीक है। लेकिन कभी कभी लड़ाई लंबी चलती है, लेकिन इसका मतलब है कि हम जीत नहीं सकते। हमें दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए काम करते रहना होगा। जब भी आपसे कोई कहे कि कोई काम जब पहले नहीं हुए वह असंभव है। अगर हम लगातार मेहनत करते रहेंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं
ट्रम्प की जीत पर कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें बधाई दी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। उन्होंने ट्रम्प से फोन पर बातचीत की और दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने की बात की। यह कूटनीतिक रिश्तों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेन्स्की ने ट्रम्प को जीत पर बधाई देते हुए 'जस्ट पीस' की उम्मीद जताई। ट्रम्प की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति के चलते यूक्रेन में थोड़ी चिंता भी है। लेकिन उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच शांति स्थापना पर बातचीत होगी।