Lebanon Pager Attack: लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट के लिए हिज्बुल्लाह ने इजराइल को जिम्मेदार बताया है। हिज्बुल्लाह ने कहा है कि इन ब्लास्ट में नौ लोगों की मौत हुई है और करीब 2,800 लोग घायल हुए हैं। हिज्बुल्लाह ने कहा है कि इजराइल को इस हमले की सजा जरूर भुगती होगी। हिज्बुल्लाह का दावा है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी ने पेजर में विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी थी। बाद में इन पेजर्स के बम को रिमोट के जरिए एक्टिवेट कर दिया गया।
घायलों में दो हिज्बुल्लाह लड़ाके और एक बच्ची शामिल
इस हमले में हिज्बुल्लाह के कम से कम दो लड़ाके और एक बच्ची की मौत हुई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने जानकारी दी कि लगभग 200 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके चेहरे, हाथ और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं। ईरान के राजदूत भी इस ब्लास्ट में घायल हुए, हालांकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। हिज्बुल्लाह ने कहा है कि इस हमले का बदला इजराइल से जरूर लिया जाएगा।
गोल्ड अपोलो ने किया आरोप से इनकार
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइल ने ताइवान निर्मित गोल्ड अपोलो पेजर में विस्फोटक सामग्री छुपाई थी। इसे बैटरी के पास लगाया गया था, जिसे बाद में रिमोट से ब्लास्ट किया गया। हालांकि, गोल्ड अपोलो ने इस आरोप को खारिज किया और कहा कि जिन पेजर का इस्तेमाल ब्लास्ट के लिए हुआ उन्हें यूरोप की किसी कंपनी ने तैयार किए थे। इस यूरोपीय कंपनी के पास ताइवान की गोल्ड अपोलो ब्रांड का इस्तेमाल करने के राइट्स हैं।
अमेरिका ने कहा-नहीं थी हमले की जानकारी
इस मामले को लेकर कहा जा रहा था कि अमेरिका को हमले की पहले से जानकारी थी, क्योंकि अमेरिका,इजराइल का करीबी सहयोगी है। इजराइल अमेरिका से बड़े पैमान पर हथियार खरीदता है।हालांकि, अमेरिका ने इस हमले से खुद को दूर कर लिया है। अमेरिका ने कहा है कि हमें इस घटना की कोई जानकारी पहले से नहीं थी। अमेरिकी अधिकारियों ने इस घटना में अपनी किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है।
हमास ने हमले को बताया इजराइल की गलती
हमास, जो इजराइल के साथ गाजा में युद्ध कर रहा है, ने पेजर ब्लास्ट को इजराइल की "गलती" करार दिया। हमास का कहना है कि यह हमला इजराइल को हार की ओर ले जाएगा। हमले के कुछ ही समय बाद, इजराइल ने ऐलान किया की कि वह गाजा युद्ध के साथ-साथ लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई का दायरा बढ़ाएगा।
हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच है तनाव
बीत साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था। एक म्यूजिक कंसर्ट में घुसकर सैंकड़ों लोगों को गोलियों से भून दिया था। कई महिलाओं, बच्चियों और बुजुर्गों को अगवा कर लिया था। इसके बाद से ही हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच टकराव जारी है। दोनों के बीच सीमा पर लगातार फायरिंग हो रही है। हिज्बुल्लाह ने इजराइल को इस हमले के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।