Los Angeles Wildfire:अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर की जंगल में भयानक आग भड़क गई है। इस आग ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई यह आग अब पूरे क्षेत्र में फैल चुकी है। 1,500 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगहों पर पलायन करना पड़ा है। तेज हवाओं के चलते आग और भी खतरनाक होती जा रही है। फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने में जुटा है। आग पर काबू पाने के लिए 10 अग्निशमन हेलिकॉप्टर और 5 बड़े एयर टैंकर लगाए गए हैं।
16,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल चुका
इलाके में तेज हवा चल रही है। इसकी वजह से आग काफी तेजी के साथ आसपास के इलाकों में फैल रही है। मंगलवार को शुरू हुई इस आग ने देखते ही देखते बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण आग के छोटे-छोटे टुकड़े दूर-दूर तक फैल रहे हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में 16,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल चुका है। पूरा इलाका धुएं से भर गया है। धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।
हॉलीवुड सितारों का आशियाना जलकर खाक
लॉस एंजिल्स के वाइल्ड फायर ने हॉलीवुड सितारों के आलीशान आशियानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस भयानक आग ने सबसे ज्यादा नुकसान पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में किया है, जहां कई फिल्म, टेलीविजन, और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के घर मौजूद थे। मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस का शानदार घर इस आग में पूरी तरह तबाह हो गया। उनके प्रतिनिधियों ने पुष्टि की कि उन्होंने और उनके परिवार ने समय रहते इलाका खाली कर दिया था। इसके साथ ही रैपर लील वेन, हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन का घर जलकर खाक हो गया। मीडिया टायकून ओपरा विनफ्रे का पैसिफिक पैलिसेड्स में स्थित संपत्ति का एक हिस्सा भी आग से क्षतिग्रस्त हुआ है। पॉप सिंगर केटी पेरी के घर को भी नुकसान पहुंचा है।
आग की वजह से लॉस एंजिल्स के स्कूल बंद
आग के कारण लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इस वाइल्डफायर में दो प्राइमरी स्कूल (प्राथमिक विद्यालय) पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। पैसिफिक पैलिसेड के चार्टर हाई स्कूल को भी आग से नुकसान पहुंचा है। यह हाईस्कूल बेहद प्रतिष्ठित हैं यहां पर कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पढ़े हैं। लोकल स्कूलों के अफसर अल्बर्टो कार्वाल्हो ने इलाके में आग से स्कूलों को नुकसान पहुंचने की जानकारी दी है।
बिजली हुई गुल, पानी की कमी से आग बुझाने में दिक्कत
आग लने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। 1.5 मिलियन यानी की 10 लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई है। इस बीच इस इलाके में पानी की कमी भी हो गई है। पानी की कमी की वजह से दमकल कर्मियों को आग बजाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जल विभाग ने निवासियों से पानी बचाने की अपील की है। फिलहाल दूसरे इलाकों से पानी लाकर जंगल की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। फायर डिपार्टमेंट के टैंकर और हेलिकॉप्टर की मदद से जंगल में लगी आग पर पानी की बौछार की जा रही है।
व्हाइट हाउस ने दिए अफसरों को निर्देश
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिल्स में लगी भीषण वाइल्ड फायर को लेकर चिंता जताई है। बाइडेन ने कहा कि है कि यह एक अभूतपूर्व संकट है। बाइडेन ने कहा कि यह आग तेजी से फैल रही है और इससे निपटने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। बाइडेन ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजम और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार आग बुझाने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करवा रही है।
बाइडेन ने पुनर्वास के लिए फंडिंग का भरोसा दिया
आग की भयावहता को लेकर बाइडेन ने कहा, हम इसे रोकने और प्रभावितों को सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह आग जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों का संकेत है। बाइडेन ने आग से प्रभावित हुए परिवारों को राहत देने का वादा किया है। साथ ही बाइडेन ने आग की वजह से इलाका छोड़ने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए फंडिंग उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया है। बाइडेन ने कहा कि यह वाइल्ड फायर क्लाइमेट चेंज की वॉर्निंग है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है।
प्रेसिडेंट इलेक्ट ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर बोला हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में लगी वाइल्ड फायर को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी सरकार पर हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि यह आग अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक त्रासदी है। यह बाइडेन प्रशासन की घोर अक्षमता और कुप्रबंधन का नतीजा है। ट्रंप ने कहा कि आग ने हजारों घरों को तबाह कर दिया है और लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बीमा कंपनियों के पास इस तबाही के लिए भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा है।
बाइडेन प्रशासन के पास न तो योजना है और न ही क्षमता
ट्रंप ने बाइडेन की पर्यावरण नीतियों को भी आड़े हाथों लिया। ट्रंप ने कहा कि क्लाइमेट चेंज को लेकर सरकार की गलत प्राथमिकताओं ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया है। ट्रंप ने कहा, "यह घटना दिखाती है कि बाइडेन प्रशासन के पास न तो योजना है और न ही क्षमता। यह अमेरिकी लोगों के साथ अन्याय है। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं सत्ता में होता, तो इस तरह की त्रासदी से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। ट्रंप ने कहा कि आग बुझाने और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ज्यादा संसाधन उपलब्ध करवाया जाए।
एक बार फिर से क्लाइमेट चेंज पर शुरू हुई बहस
लॉस एंजिल्स की इस आग की वजह से एक बार फिर क्लाइमेट चेंज पर बहस शुरू हो गई। क्लाइमेट एक्सपर्ट का मानना है कि लंबे समय से जारी सूखे और असामान्य गर्मी ने इस आग को भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि कैलिफोर्निया के बदलते मौसम की वजह से आग ने खतरनाक रूप लिया। इसके साथ ही तेज हवाओं और शुष्क मौसम की वजह से भी इस जंगल की आग तेजी से फैली। विशेषज्ञों ने कहा है कि सरकार को क्लाइमेट चेंज को गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसी जंगली आग को रोकने के लिए कारगर साबित होने वाले लॉन्ग टर्म के उपायों को लागू करने की जरूरत है।