नए साल का स्वागत: दिल्ली से मुंबई, भोपाल से लेकर रायपुर तक जश्न में डूबे लोग, दुनियाभर में जमकर हुई आतिशबाजी

New year celebration
X
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल का जश्न आतिशबाजी के साथ मनाया गया।
New Year Celebration: नए साल का जश्न दुनिया के कई देशों में भारतीय समय मुताबिक रविवार शाम को ही शुरू हो गया। नए साल ने सबसे पहले प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाटी आईलैंड पर दस्तक दी। इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाया गया।

New Year Celebration: नए साल के स्वागत के लिए दुनिया भर में जश्न मनाया गया। भारत में भी नव वर्ष का जश्न काफी उत्साह के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति भवन को रंग बिरंगी रोशनी के से सजाया गया। इसके साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में जश्न का माहौल दिखा। राजधानी समेत देश के अन्य शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई।राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में लोग जश्न के माहौल में डूबे नजर आए। भारत के सभी बड़े शहर में जश्न का माहौल दिखा। लोगों ने बारह बजते ही एक दूसरे को बधाइयां दी। एक दूसरे को गले लगाया और नव वर्ष के आगमन की शुभकामनाएं दी।

सबसे पहले यहां मना जश्न
नए साल ने सबसे प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाटी आईलैंड पर मनाया गया । इसके बाद नए साल लने न्यूजीलैंड में दस्तक दी। इस मौके पर देश की सबसे बड़ी बिल्डिंग स्काई टावर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। यहां पर जमकर आतिशबाजी की गई। शनिवार शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड में नए साल ने दस्तक दे दी। आस्ट्रेलिया में नए साल ने भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.‍30 बजे दस्तक दी।

सिडनी में हुए जश्न को 42 करोड़ लोगों ने देखा

ऑस्टेलिया के सिडनी स्थित हार्बर ब्रिज के पास नए साल का जश्न आतिशबाजी के साथ मनाया गया। जैसे ही स्थानीय समय के मुताबिक 12 बजे लोग खुशी से झूम उठी। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस जश्न पर दुनिया भर की नजर रही। दुनिया भर से करीब 42 करोड़ लोगों ने देखा। ऑस्ट्रेलिया के इस जश्न को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

किस देश में कब दस्तक देगा नया साल:

देश का नाम GMT IST
न्यूजीलैंड 31 दिसंबर, 11:00 am 4:30 pm
ऑस्ट्रेलिया 31 दिसंबर, 1:00 pm 6:30 pm
जापान, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया 31 दिसंबर, 3:00 pm 8:30 pm
चीन, मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, फिलीपींस 31 दिसंबर, 4:00 pm 9:30 pm
थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया 31 दिसंबर, 5:00 pm 10:30 pm
भारत, श्रीलंका 31 दिसंबर, 8:00 pm 1:30 am (1 जनवरी)
यूएई, ओमान, अजरबैजान 31 दिसंबर, 8:00 pm 1:30 am (1 जनवरी)
ग्रीस, दक्षिण अफ्रीका, साइप्रस, मिस्र, नामीबिया 31 दिसंबर, 10:00 pm 3:30 am (1 जनवरी)
जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, मोरोको, कांगो, माल्टा 31 दिसंबर, 11:00 pm 4:30 am (1 जनवरी)
यूके, आयरलैंड, पुर्तगाल 1 जनवरी, 00:00 5:30 am
ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली 1 जनवरी, 3:00 am 8:30 am
प्यूर्टो रिको, बरमूडा, वेनेजुएला, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स 1 जनवरी, 4:00 am 9:30 am
यूएस ईस्ट कोस्ट (न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, आदि), पेरू, क्यूबा, बहामास 1 जनवरी, 5:00 am 10:30 am
मेक्सिको, कनाडा के कुछ हिस्से और यूएस 1 जनवरी, 6:00 am 11:30 am
यूएस वेस्ट कोस्ट (लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को, आदि) 1 जनवरी, 8:00 am 1:30 pm
हवाई, फ्रेंच पॉलिनेशिया 1 जनवरी, 10:00 am 3:30 pm
समोआ 1 जनवरी, 11:00 am 4:30 pm
बेकर आइलैंड, हौलैंड आइलैंड 1 जनवरी, 12:00 pm 5:30 pm
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story