VIDEO: हेलीकॉप्टर उड़ा...15 मिनट बाद हवा में लहराया; दो टुकड़ों में बंटकर हडसन नदी में गिरा, CEO सहित 6 की मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर हडसन नदी में गिर गया। हादसे में सीमेंस इंजीनियरिंग कंपनी के CEO, उनकी पत्नी, बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई।;

Update:2025-04-11 13:57 IST
Helicopter crash videoHelicopter crash video
  • whatsapp icon

Helicopter crash video: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार (10 अप्रैल) को बड़ा हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर दो टुकड़ों में बंटकर हडसन नदी में क्रैश हो गया। हादसे में सीमेंस इंजीनियरिंग कंपनी के CEO, उनकी पत्नी, बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर के पायलट की भी जान चली गई। भयानक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दुर्घटना पर दुख जताया है। 

उड़ान भरने के 15 मिनट बाद क्रैश
स्पेन निवासी सीमेंस इंजीनियरिंग कंपनी के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी, 4, 5 और 11 साल के तीन बच्चे हेलीकॉप्टर में सवार होकर न्यूयॉर्क में साइटसीइंग करने जा रहे थे। दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। 15 मिनट बाद विमान हडसन नदी के ऊपर से गुजरा। जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर नीचे की तरफ गिरने लगा। 3.15 बजे लोवर मैनहैटन इलाके में हडसन नदी में क्रैश हो गया। 

हवा में लहराते हुए नदी में गिरा विमान 
बेल 206 एयरक्राफ्ट दो टुकड़ों में बंट गया। विमान की टेल और रोटर अलग हो गए। हवा में लहराते हुए विमान नदी में गिर गया। हादसे के बाद इमरजेंसी क्रू ने नदी से सभी लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एस्कोबार, उनकी पत्नी, तीन बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। चार की मौके पर मौत हो गई। दो ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा। 

ट्रम्प ने जताया दुख 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हादसे पर दुख जताया है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा-हडसन नदी में भयानक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। हादसे का वीडियो बहुत भयावह है। विक्टिम्स की फैमिली और दोस्तों को भगवान सहनशक्ति दें।  

पायलट ने बताया-उसे ईंधन की आवश्यकता है
बिग एप्पल पर्यटक हेलीकॉप्टर कंपनी के सीईओ माइकल रोथ ने कहा कि पायलट ने फोन करके बताया कि वह उतर रहा है। उसे ईंधन की आवश्यकता है। उसे पहुंचने में लगभग तीन मिनट लगने चाहिए थे, लेकिन 20 मिनट बाद भी वह नहीं पहुंचा। 

आखिरी मुस्कुराहट
बता दें कि बिग एप्पल की वेबसाइट पर हादसे से पहले परिवार की मुस्कुराते हुए तस्वीर भी है। फोटो में परिवार के पांच सदस्यों को बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV हेलीकॉप्टर के सामने मुस्कुराते हुए और विमान के अंदर बेल्ट बंधे हुए दिखाया है। 

Similar News