Bangladesh interim government: बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. माेहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव, जॉयनाल अबेदिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह फैसला राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और छात्र आंदोलन के कोऑर्डिनेटर्स के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। अबेदिन ने कहा कि अंतरिम सरकार के बाकी सदस्यों का चयन देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों से सलाह-मशविरा करने के बाद किया जाएगा।
छात्र आंदोलन की टीम ने की सरकार गठन पर चर्चा
इससे पहले, छात्र आंदोलन की 13 सदस्यीय टीम बांग भवन गई थी। उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और अंतरिम सरकार की रूपरेखा पर चर्चा की। यह मुलाकात मंगलवार शाम 6 बजे राष्ट्रपति और तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों से बातचीत के लिए हुई। आंदोलन के एक कोऑर्डिनेटर,अबु बकर मजुमदार ने इस बात की पुष्टि की। छात्र आंदोलनकारियों की टीम के साथ ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आसिफ नजरूल और प्रोफेसर तंजिमुद्दीन भी मौजूद रहे।
डॉ. यूनुस को सुनाई गई थी 6 महीने की सजा
डॉ. मोहम्मद यूनुस को हाल ही में ढाका की एक अदालत ने एक मामले में 6 महीने की सजा सुनाई थी। यह मामला श्रम कानून तोड़ने से जुड़ा था। सजा के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी और इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था। यूनुस की गैर-लाभकारी कंपनी, ग्रामीण टेलीकॉम, बांग्लादेश के टेलीकॉम सेक्टर में 34 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। युनुस पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के 67 कर्मचारियों की नौकरियों को स्थायी नहीं किया। कंपनी में कर्मचारियों के लिए बेनिफिशियरी फंड नहीं बनाया।
विवादों से रहा है डॉ. यूनुस का पुराना नाता
डॉ. यूनुस बांग्लादेश में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। जब शेख हसीना 2008 में सत्ता में आईं, तो यूनुस के खिलाफ कई जांच शुरू हुईं। 2011 में, उन्हें सरकारी सेवानिवृत्ति नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में, सांविधिक ग्रामीण बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया। यूनुस की सफलता की कहानी जितनी प्रसिद्ध है, उनके खिलाफ लगे आरोप भी उतने ही चर्चित हैं। उनके बैंकिंग मॉडल ने बांग्लादेश को छोटी ऋण योजनाओं का केंद्र बना दिया।
डॉ. यूनुस फिलहाल पेरिस में हैं
फिलहाल डॉ. यूनुस विदेश में हैं। वे ओलंपिक कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय के निमंत्रण पर पेरिस गए हैं। पेरिस में डॉ. युनुस का ट्रीटमेंट भी चल रहा है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही बांग्लादेश लौटेंगे। राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब डॉ युनुस अंतरिम सरकार की अगुवाई करेंगे।
कैसे होगा बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन
अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया में देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अंतरिम सरकार के बाकी सदस्यों के नामों का भी जल्द ही ऐलान किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि स छात्र आंदोलन को सपोर्ट करने वाली बांग्लादेश नेशनल पार्टी की नेता खालिद जिया को सरकार में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।