पाकिस्तान में आतंकी हमला, 90 सैनिक ढेर: बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली घटना की जिम्मेदारी, 8 बसों पर सुसाइड बॉम्बिंग का दावा 

BLA attack in Pakistan
X
पाकिस्तान में आतंकी हमला, 90 सैनिक ढेर: बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली घटना की जिम्मेदारी, 8 बसों पर सुसाइड बॉम्बिंग का दावा।
Pakistan BLA attack Update: पाकिस्तानी में रविवार (16 मार्च) को आतंकी हमले में 90 पाक सैनिक ढेर हो गए। नुश्किी इलाके में BLA ने सेना की 8 बसों पर सुसाइड अटैक किया है। 

Pakistan BLA attack Update: पाकिस्तानी में रविवार (16 मार्च) को फिर एक आतंकी हमला हुआ है। इसमें 90 पाक सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया। बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि 8 बसों के काफिले पर मजीद ब्रिगेड और फतह स्क्वॉड ने सुसाइड अटैक किया है।

5 दिन में यह दूसरा आतंकी हमला
पाकिस्तान के 5 दिन में यह दूसरा आतंकी हमला है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने बालूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस में हमला किया था। इसमें 20 से अधिक ट्रेन यात्री मारे गए थे। रविवार को बीएलए के उग्रवादियों ने नुश्किी इलाके में सेना की 8 बसों पर सुसाइड बॉम्बिंग की है, जिसमें 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

undefined
BLA attack in Pakistan

BLA ने पत्र जारी दी हमले की जानकारी

  • BLA की ओर से पत्र जारी कर घटना की जानकारी दी गई है। बताया, क्वेटा से कफ्तान जा रहे पाक मिलिट्री की 8 बसों पर नोशकी हाईवे के पास हमला हुआ है। फिदायीन लड़ाकों का एक सदस्य विस्फोटक से भरी गाड़ी सेना के काफिले में घुस गया।
  • विस्फोटक से भरी गाड़ी जिस बस टकराई, वह तो मौके पर ही पूरी तरह से तबाह हो गई। ब्लास्ट होने के बाद फतेह स्क्वॉड के लड़ाकों ने अन्य बसों पर हमला बोल दिया और 90 सैनिकों को मार गिराया। घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान पुलिस बोली-5 सैनिक ही मरे
पाकिस्तानी पुलिस ने बलूच लिबरेशन आर्मी के दावों मिथ्या बताया है। कहा, कहा सड़क के पास पड़े बम में विस्फोट होने से सेना की बस चपेट में आ गई। जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। 10 जवान घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CM सरफराज ने बताया कायराना हमला
मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने इसे कायराना हमला बताया है। कहा, बलूचिस्तान की शांति से खेलने वालों का अंत बहुत बुरा होगा। ये हमले हमारी हिम्मत को नहीं तोड़ सकते। हम हर कीमत पर शांति कायम करेंगे। आखिरी आतंकवादी मारे जाने तक यह जंग जारी रखेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story