पाकिस्तान का डर: आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया चौंकाने वाला बयान

Tahawwur Rana: पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पहली प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को उसे लंबी कानूनी और कूटनीतिक कोशिशों के बाद भारत लाया जा सका है। पाक ने उसे कनाडाई नागरिक बताया है। कहा, तहव्वुर हुसैन राणा ने पिछले 2 दशक पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया।
तहव्वुर राणा को बताया कनाडाई नागरिक
तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को लेकर पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने बयान जारी किया है। जिसमें पाक ने राणा की कनाडाई नागरिकता का हवाला देते हुए खुद को उससे अलग किया है। कहा, तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया। जबिक, उसकी कनाडाई नागरिकता बिल्कुल स्पष्ट है।
पाक को किस बात का डर?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि तहव्वुर राणा के पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से संबंध उस समय स्पष्ट होंगे, जब वह भारतीय कानून के समक्ष पेश होगा। इस्लामाबाद को इस बात का डर सता रहा है कि राणा कहीं 26/11 के मुंबई हमलों की साजिश में पाकिस्तान की भूमिका का खुलासा न कर दे।
पाकिस्तान सेना में डॉक्टर रहा राणा
तहव्वुर हुसैन राणा का जन्म 1961 में पाकिस्तान में हुआ था। पाकिस्तानी सेना में वह डॉक्टर के तौर पर काम कर चुका है। बाद में कनाडा चला गया और इमिग्रेशन सर्विस बिजनेसमैन बन गया। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी (अमेरिकी नागरिक) का सहयोगी है।
2009 में शिकागो से गिरफ्तार
हेडली और राणा को अमेरिका पुलिस ने अक्टूबर 2009 में शिकागो में उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह कथित तौर पर डेनमार्क के प्रकाशन के खिलाफ मिशन को अंजाम देने जा रहे थे। इससे पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापा था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS