Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ खेल हो गया है। उनको एक मामले में जमानत मिली और वह जेल से बाहर आए तो दूसरे मामले में उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बवाल मचा दिया है।

इमरान खान को कथित भ्रष्टाचार के मामले में जमानत दी गई थी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस नई गिरफ्तारी से खान के रिहा होने की संभावना पर फिलहाल रोक लग गई है।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी थी जमानत
दरअसल इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को इमरान खान को तोशाखाना से जुड़े दूसरे केस में जमानत दे दी थी, जिसके बाद उनकी रिहाई हो गई, लेकिन जेल से बाहर आते ही पुलिस ने उनको दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया। जिस मामले में इमरान को जमानत मिली वह महंगे बुलगारी आभूषण सेट को बहुत कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा है। 

यह भी पढ़ें: Pakistan PTI Ban: जेल में बंद इमरान खान को बड़ा झटका, पाकिस्तान की शहबाज सरकार लगाएगी पीटीआई पर प्रतिबंध

किस मामले में हुई गिरफ्तारी
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद रावलपिंडी पुलिस ने न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में आतंकवाद और अन्य आरोपों पर दर्ज मामले में इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोप लगाया कि खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैद के दौरान 28 सितंबर को रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

इमरान खान आठ मामलों में हैं वांछित 
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अभी 8 मामलों में वांछित हैं। समाचारपत्र ‘डॉन’ ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि खान को 28 सितंबर को दर्ज मामले में हिरासत में लिया गया है और एक टीम को आरोपों की जांच का काम सौंपा गया है।

मामले में औपचारिक गिरफ्तारी से पहले ही, संघीय सूचना मंत्री ए तरार ने यह कहकर उनकी रिहाई की संभावना को खारिज कर दिया था कि खान नौ मई  2023 की हिंसा से संबंधित आठ मामलों में वांछित हैं और जेल से रिहा होने से पहले उन्हें सभी मामलों में जमानत लेनी होगी।
 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर PTI कार्यकर्ताओं ने किया बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले