Pakistan News: PUBG गेम के फीचर्स इस्तेमाल कर आतंकियों ने किया पुलिस थाने पर अटैक, अधिकारियों का खुलासा

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में आतंकियों ने 28 अगस्त को एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। इस हमले में आतंकियों ने पॉपूलर वीडियो गेम PlayerUnknown's BattleGrounds (PUBG) के फीचर्स का इस्तेमाल किया, ताकि वे पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी से बच सके।
कैसे किया PUBG का इस्तेमाल?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने PUBG के चैट रूम का उपयोग किया, जिससे वे पारंपरिक संचार साधनों की बजाय गेम के जरिए संपर्क में रहे। इससे वे पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से बचने में सफल रहे। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने PUBG पर एक ग्रुप बनाकर न केवल मैसेज का आदान-प्रदान किया, बल्कि गेम खेलकर अपने सदस्यों को हमले का प्लान बताया और उन्हें गाइड भी किया।
कैसे पकड़े गए हमलावर आतंकी?
पुलिस थाने पर हमले के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों को ट्रैक किया। फुटेज में हमले से पहले एक मोटरसाइकिल पुलिस स्टेशन के पास से गुजरती दिखाई दी। पहले अधिकारियों को लगा कि हमले में हथगोला इस्तेमाल हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का उपयोग किया, जिसे एक पावर बैंक से बनाया गया था।
कौन और किस ग्रुप से जुड़े थे आतंकी?
- इस हमले में शामिल आतंकी मुराद उर्फ रहमतुल्लाह समूह से जुड़े थे, जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हिस्सा है। इस ग्रुप के सरगना मुराद और उसके परिवार के सदस्य अफगानिस्तान में रह रहे हैं।
- जांच के दौरान पकड़े गए एक आतंकी ने अन्य दो साथियों की पहचान बताई, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने खुलासा किया कि आतंकी बार-बार अपने मोबाइल फोन और सिम कार्ड बदलते थे ताकि ट्रैकिंग से बच सकें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS