PM Modi congratulates Donald Trump:डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत (Trump election victory) के करीब पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने संदेश में ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए चुनाव में उनकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
दोस्ती की गहरी साझेदारी पर दिया जोर
पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि मैं दोनों देशों के बीच व्यापक और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी ने ट्रंप की पिछले कार्यकाल की सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह साझेदारी वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अहम भूमिका निभाएगी।
ट्रंप को जीत तय होने पर मिलने लगी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी मैदान में जबरदस्त बढ़त बना ली है। इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों में ट्रंप ने अब तक 267 वोट हासिल किए हैं, जबकि जीत के लिए 270 वोटों की आवश्यकता है। ट्रंप अब 'मैजिक नंबर' के बेहद करीब हैं, जिससे उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावना और मजबूत हो गई है।
कमला हैरिस पीछे लेकिन दौड़ में बरकरार
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस भी मुकाबले में बनी हुई हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक 224 वोट हासिल किए हैं जो बहुमत से काफी पीछे हैं। अमेरिकी चुनाव में अब केवल 47 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे आना बाकी हैं, और ट्रंप की जीत के लगभग पक्की हो गई है।