PM Modi On New Orleans attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में हुए आतंकवादी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। भगवान इस त्रासदी से उबरने की शक्ति दें।"
We strongly condemn the cowardly terrorist attack in New Orleans. Our thoughts and prayers are with the victims and their families. May they find strength and solace as they heal from this tragedy.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2025
पुलिस ने क्या बताया?
यह हमला बुधवार, 1 जनवरी को उस समय हुआ, जब एक शख्स ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए अपनी पिकअप ट्रक को भीड़ में घुसा दिया। सभी लोग उस दौरान नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया। एफबीआई ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया और बताया कि ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और कई विस्फोटक बरामद हुए हैं।
FBI literally photographed the ISIS flag from the truck of the New Orleans terrorist, and still tried to tell us this wasn’t a terrorist attack… pic.twitter.com/BCiZcvXntc
— Kevin Dalton (@TheKevinDalton) January 1, 2025
जश्न में पसरा मातम
हमले के बाद न्यू ऑरलियन्स की प्रसिद्ध बॉर्बन स्ट्रीट पर हफरा-तफरी मच गया था। जश्न मना रहे लोगों के बीच खून से लथपथ शव और घायल पड़े हुए थे। हमले के बाद नाइटक्लब और रेस्तरां में लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। इस घटना के कारण नजदीकी सुपरडोम स्टेडियम में होने वाला कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ मैच भी रद्द कर दिया गया।
A US military veteran from Texas is the suspect in the New Orleans car-ramming attack that killed more than 15 people. This is what we know about the incident ⤵️ pic.twitter.com/NbrEQIHu7h
— Al Jazeera English (@AJEnglish) January 2, 2025
अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था आरोपी
एफबीआई ने हमलावर की पहचान 42 वर्षीय शमसुद्दीन जब्बार के रूप में की है, जो टेक्सास का निवासी। आरोपी अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था। जांच में पता चला कि ट्रक में पाइप बम सहित कई विस्फोटक उपकरण मौजूद थे, जिन्हें दूर से संचालित करने के लिए तैयार किया गया था। एफबीआई ने कहा कि यह संभावना है कि इस हमले में जब्बार अकेले नहीं था। मामले की जांच जारी है।