PM Modi visit to Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा पर हैं। उन्होंने भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों की विविधता देखकर खुशी हुई और ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने "मिनी हिंदुस्तान" है। भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है। उन्होंने कहा कि कुवैत में 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री आया है।

भारतीय श्रमिकों की मेहनत और ईमानदारी की तारीफ
कुवैत सिटी में पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज यहां आपसे सिर्फ मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं। कुछ देर पहले ही मेरी, यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों, प्रोफेशनल से मुलाकात हुई। ये सभी अलग-अलग सेक्टर में काम कर रहे हैं। ये सभी कुवैत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

मैं जब भी कुवैती नेताओं से बात करते हैं, तो वे सभी आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं।कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, ईमानदारी और आपकी स्कील की वजह से आपका बहुत मान करते हैं।''

पीएम मोदी ने महाकुंभ के लिए दिया न्योता
भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधामंत्री मोदी ने कहा कि अपने कुवैती दोस्तों को प्रयागराज (यूपी) में 13 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला घूमने जरूर लाएं।