Muhammad Yunus Met PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की यात्रा पर हैं। PM मोदी शुक्रवार (4 अप्रैल) को बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। समिट में PM मोदी ने बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। दोनों दिग्गज नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। बता दें कि शेख हसीना के तख़्तापलट के बाद मोदी पहली बार यूनुस से मिले।
दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं
बता दें कि 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई थीं। तब से दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं रहे हैं। मोहम्मद यूनुस के अनुरोध पर राजधानी बैंकॉक में पीएम मोदी से उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात को भारत और बांग्लादेश संबंधों में मौजूदा तनावपूर्ण दौर के बीच महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम माना जा रहा है। हालांकि, दोनों देशों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।
डिनर में साथ दिखे मोदी और मोहम्मद
गुरुवार की रात BIMSTEC डिनर में PM मोदी और मोहम्मद यूनुस एक साथ दिखाई दिए थे। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने दोनों के बीच मुलाकात होने का दावा किया था। इससे पहले म्यांमार के मिलिट्री लीडर जनरल मिन आंग से मुलाकात की। इस दौरान PM मोदी ने म्यांमार में भूकंप की वजह से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
भलाई को आगे बढ़ाने का मंच
PM मोदी ने 'X' पर लिखा-बिम्सटेक वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह जरूरी है कि हम इसे मजबूत करें और अपने जुड़ाव को और गहरा करें। इस संदर्भ में, मैंने हमारे सहयोग के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए 21-सूत्रीय कार्य योजना प्रस्तावित की।
गार्ड ऑफ ऑनर से PM मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार(3 अप्रैल) को थाईलैंड पहुंचे। मोदी के थाईलैंड पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। बैंकॉक में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद थाई रामायण का मंचन देखा। इसके बाद PM मोदी ने थाईलैंड की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा (38) से द्विपक्षीय मुलाकात की। दोनों देशों के अधिकारियों ने व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की।