राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा एक्शन: अमेरिकी सेना के टॉप जनरल को हटाया; 5 रक्षा अधिकारियों को किया बर्खास्त

Donald Trump Big Action
X
Donald Trump Big Action
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन सी क्यू ब्राउन जूनियर समेत रक्षा विभाग के 6 अफसरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।  

Donald Trump Big Action: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा कदम उठाया है। ट्रम्प ने शुक्रवार (21 फरवरी) की रात अमेरिकी सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन सी क्यू ब्राउन समेत रक्षा विभाग के 6 अफसरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पहली बार प्रशासन बदलने पर देश के अश्वेत और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस तरह बाहर किया गया। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ अमेरिका में सबसे सीनियर अफसर होता है। कानून के मुताबिक, यह राष्ट्रपति का मुख्य सैन्य सलाहकार होता है।

जनरल डैन कैन लेंगे सी.क्यू. ब्राउन की जगह
राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिकी सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन सी.क्यू. ब्राउन को पद से हटाने का ऐलान किया है। .क्यू. ब्राउन की जगह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे। सी क्यू के अलावा 5 और पैंटागन अफसर बर्खास्त हुए हैं। इनमें नौसेना की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला अफसर एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, एयर फोर्स के डिप्टी चीफ जेम्स स्लाइफ के अलावा आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के 3 टॉप वकील शामिल हैं। फिलहाल इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: 'जो जैसा शुल्क वसूलेगा, हम भी वैसा करेंगे': ट्रम्प का खुलासा; बोले-भारत पर पहले ही टैरिफ लगाना चाहते थे, लेकिन...

बड़ा संकेत: कई अफसरों के बदलेंगे
ट्रम्प ने कहा कि मैं जनरल चार्ल्स 'सीक्यू' ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं। वे एक अच्छे, सज्जन हैं। मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ट्रम्प ने बड़े संकेत भी दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी सेना में पांच अन्य टॉप लेवल के पदों को भी बदला जाएगा। जो अभूतपूर्व फेरबदल को दर्शाता है।

बाइडेन पर किया कटाक्ष
ट्रम्प ने लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन की पदोन्नति को नज़रअंदाज़ करने के लिए जो बाइडेन पर भी कटाक्ष किया है। ट्रम्प ने कहा कि पिछले प्रशासन के दौरान ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ में सेवा करने के लिए अत्यधिक योग्य और सम्मानित होने के बावजूद, जनरल कैन को 'नींद में डूबे जो बाइडेन' ने पदोन्नति के लिए नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! सेक्रेटरी पीट हेगसेथ के साथ, जनरल केन और हमारी सेना ताकत के ज़रिए शांति बहाल करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story