डोनाल्ड ट्रम्प का US संसद में भाषण: बोले-जो बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति; अमेरिका अब पटरी पर लौट आया

Donald Trump speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (5 मार्च) को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। जो बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति। उनके कार्यकाल में लाखों अप्रवासियों को घुसने का मौका मिला।;

Update:2025-03-05 08:37 IST
Donald Trump speechDonald Trump speech
  • whatsapp icon

Donald Trump speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (5 मार्च) को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ट्रम्प ने सबसे पहले कहा-अमेरिका इज बैक यानी अमेरिका का दौर वापस आ गया है। अमेरिका अब पटरी पर लौट आया है। ट्रम्प ने आगे कहा कि 43 दिन में उन्होंने जो किया, वो कई सरकारें 4 या 8 साल के कार्यकाल में नहीं कर पाईं। ट्रम्प ने पिछले राष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। उन्होंने कहा कि बाइडेन के फैसले की वजह से अमेरिका में लाखों अप्रवासियों को घुसने का मौका मिला।

मैंने नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। मैंने हमारे देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया, ताकि हमारे देश पर हो रहे आक्रमण को रोका जा सके। जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति रहे। उनके कार्यकाल में हर महीने लाखों की संख्या में अवैध लोग अमेरिका में दाखिल हुए। ट्रम्प ने  'मैं जानता हूं कि मैं यहां कुछ भी कह दूं, इससे न तो ये खुश होंगे, न खड़े होंगे, न मुस्कुराएंगे और न ही तालियां बजाएंगे। 

मैंने 'बेवकूफी भरा ग्रीन न्यू स्कैम' को खत्म किया 
ट्रम्प ने कहा, मैंने पद संभालते ही सभी फेडरल भर्तियों, नई फेडरल नीतियों और विदेशी सहायता पर तुरंत रोक लगा दी। मैंने 'बेवकूफी भरा ग्रीन न्यू स्कैम' को खत्म कर दिया। अमेरिका को 'बेकार' पेरिस जलवायु समझौते, 'भ्रष्ट' विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और 'अमेरिका विरोधी' UN ह्यूमन राइट्स कमीशन से बाहर निकाल दिया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा ऐलान: 2 अप्रैल से 'जैसा को तैसा' टैरिफ; राष्ट्रपति बोले-हर देश ने अमेरिका को लूटा; अब ऐसा नहीं होने देंगे

बाइडेन की पर्यावरण नीतियों को खत्म किया 
ट्रम्प ने आगे कहा कि  मैंने जो बाइडेन की पर्यावरण नीतियों को खत्म कर दिया। जो देश की सुरक्षा कम कर रही थीं और महंगाई बढ़ा रही थीं। सबसे अहम बात, हमने पिछली सरकार के 'पागल' इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) नियम को खत्म कर दिया। जिससे हमारे ऑटो वर्कर्स और कंपनियों को आर्थिक तबाही से बचा लिया। 

'थैंक यू मस्क'
ट्रम्प ने एलन मस्क की तारीफ की। ट्रम्प ने इलॉन मस्क को धन्यवाद दिया। कहा, थैंक यू मस्क। आप बहुत मेहनत कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा-मस्क ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं, जिससे अमेरिका में जरूरी खनिजों और रेयर अर्थ मेटल्स (दुर्लभ धातुओं) का उत्पादन तेजी से बढ़ाया जाएगा। उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) बनाया है। शायद आपने इसके बारे में सुना होगा।

'हमने सरकारी तंत्र को खत्म किया 
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि 'हमने ऐसे सरकारी तंत्र को खत्म कर दिया है जिसका इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जाता है। ट्रम्प ने कहा कि हमने सरकारी सेंसरशिप पूरी तरह रोक दी है और अमेरिका में फ्री स्पीच वापस ले आए हैं। मैंने एक आदेश पर साइन कर अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा घोषित किया और गल्फ ऑफ मैक्सिको (Gulf of Mexico) का नाम बदलकर 'गल्फ ऑफ अमेरिका' रख दिया।

गोल्ड कार्ड वीजा सिस्टम लाने की तैयारी 
ट्रम्प बोले-हम 'गोल्ड कार्ड' वीजा सिस्टम लाने जा रहे हैं, जिसमें 5 मिलियन के निवेश पर अमेरिकी नागरिकता का रास्ता मिल सकता है। गोल्ड कार्ड से बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होंगी और कंपनियों को जबरदस्त सफलता मिलेगी। ट्रम्प ने कहा कि अब हम देश में प्रतिभाशाली, मेहनती और नौकरियां पैदा करने वाले लोग लाएंगे।  

Similar News