Rahul Gandhi in Virginia USA: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिका के वर्जीनिया में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित कियाइस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर खत्म हो गया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी और मोदी सरकार ने छोटे व्यापारियों और आम लोगों में डर फैलाया था। लेकिन अब यह डर पूरी तरह गायब हो गया है। उन्होंने कहा, "अब लोग कह रहे हैं कि डर नहीं लगता, डर खत्म हो गया है।"
'मोदी की छवि अब इतिहास': राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में प्रधानमंत्री मोदी को देखता हूं। अब उनकी इमेज पहले से बदल गई है। राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी का 56 इंच का सीना और उनका भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन, अब यह सब इतिहास बन चुका है।" प्रधानमंत्री की जो छवि बनाई गई थी, वह अब फीकी पड़ चुकी है। राहुल गांधी ने कहा चुनाव के बाद मोदी जी की ताकत कमजोर हो गई है।
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Something has changed after the elections. Some people said 'Dar nahi lagta ab, dar nikal gaya ab'...It is interesting to me that the BJP and PM Modi spread so much fear, and the pressure of… pic.twitter.com/kyazBfJp2Q
— ANI (@ANI) September 9, 2024
'भारत सबका है, संघ के विचार गलत': राहुल गांधी
राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ का मानना है कि भारत एक विचार है। लेकिन कांग्रेस का मानना है कि भारत कई विचारों और संस्कृतियों का संगम है। राहुल गांधी ने कहा, "हम मानते हैं कि भारत सबका है और यह अनेकता में एकता का प्रतीक है। लेकिन बीजेपी इसे सिर्फ एक विचार में सीमित करना चाहती है।"
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "...BJP don't understand that this country is of everyone...India is a union. In the Constitution, it is written clearly... India that is Bharat is a union state, histories, tradition music and… pic.twitter.com/AuV3wuKO3H
— ANI (@ANI) September 9, 2024
बीजेपी का पलटवार- राहुल गांधी लोकतंत्र पर धब्बा
राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी ने कड़ा जवाब दिया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को 'भारतीय लोकतंत्र पर काला धब्बा' कहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता का विदेश में भारत के खिलाफ बोलना, लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है।
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "What the RSS says is that certain states are inferior to other states. Certain languages are inferior to other languages, certain religions are inferior to other religions, and certain communities… pic.twitter.com/IZShUfsm9Q
— ANI (@ANI) September 9, 2024
महिलाओं को घर तक सीमित रखना चाहता है RSS
राहुल गांधी ने महिलाओं को लेकर RSS पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "RSS का मानना है कि महिलाओं को घर तक सीमित रहना चाहिए। वे ज्यादा बोलें नहीं, सिर्फ खाना बनाएं।" राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का विचार है कि महिलाओं को अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने का अधिकार होना चाहिए। महिलाएं जो चाहे, वह करने का सपना देख सकती हैं।
बीजेपी लोकतंत्र के ढांचे को कमजोर कर रही
राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की नीतियां देश के संविधान और उसकी विविधता के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, "हमारे संविधान में लिखा है कि भारत सबका है, लेकिन बीजेपी इसे बदलने की कोशिश कर रही है।"