रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत की यात्रा पर आएंगे। यह बात क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कही है। उन्होंने कहा कि दौरे को लेकर हम तारीखों तय कर रहे हैं। कहा जा रहा है इसी साल के अंत तक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी भारत आ सकते हैं। ऐसे में भारत, रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते पर अहम भूमिका निभा सकता है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन खुद ही कह चुके हैं कि हम इस मुद्दे पर भारत, चीन और ब्राजील के संपर्क में हैं।