Syria Umayyad Mosque Stampede: शुक्रवार (10 जनवरी) को सिरिया के एक मस्जिद में भगदड़ मच गई। जिसमें 3 महिलों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। नागरिकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ के बीच भगदड़ मची। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पांच बच्चों को फ्रैक्चर, गंभीर चोटें और कुछ बेहोश हो गए।
नागरिकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ के बीच भगदड़ मची। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बचाव कर्मियों की टीम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक छोटी बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मस्जिद से एक महिला का शव बरामद किया।
A #Syrian #chef posted a public invitation to eat open to all #Syrians in one place, in celebration of the victory in #Syria. Chaos erupted at the #Umayyad Mosque in #Damascus due to an event organized by Chef Abu Omar without proper security coordination. The disorder led to… pic.twitter.com/IHZSW6xi95
— Qusay Noor (@QUSAY_NOOR_) January 10, 2025