यमन में हुती विद्रोहियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक: 24 की मौत, US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेताया; समर्थन वापस लेने का दबाव 

US airstrikes in Yemen: संयुक्त राज्य अमेरिका ने शनिवार (15 मार्च) को यमन में हवाई हमले कर दिए। 24 की मौत हो गई है। 4 माह पहले हूती विद्रोहियों ने रेड सी में अमेरिकी जहाजों पर हमले किए थे।;

Update:2025-03-16 12:06 IST
US Airstrikes against Houthi rebelsUS Airstrikes against Houthi rebels
  • whatsapp icon

US airstrikes in Yemen: संयुक्त राज्य अमेरिका ने शनिवार (15 मार्च) को यमन में हवाई हमले कर दिए। 24 की मौत हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर हुती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान का ऐलान कर ईरान को संबंध खत्म करने की चेतावनी दी है।  

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-हूती आतंकियों अब तुम्हारा वक्त समाप्त हो गया है। अमेरिका तुम पर ऐसी तबाही बरसाएगा जो पहले कभी नहीं देखी होगी। यूएस ने यह कार्रवाई रेड सी में अमेरिकी जहाजों पर हुए हमलों के जवाब में की है। चार माह पहले हूती विद्रोहियों ने यहां अमेरिकी वॉरशिप पर हमले किए थे।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जारी की तस्वीरें
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पोस्ट में विमानवाहक पोत पर सवार लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने और यमन स्थित एक इमारत में बम ब्लास्ट की तस्वीरें साझा की है। लिखा-अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अमेरिकी हितों की रक्षा, दुश्मनों को रोकने और नौवहन की स्वतंत्रता बहाल करने 15 मार्च को यमन में ईरान समर्थित हुती पर एयर स्ट्राइक शुरू की है।   

डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी 
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेताया है कि हुती आतंकवादियों को समर्थन देना तुरंत बंद करे। अमेरिकी लोगों, उनके राष्ट्रपति और दुनिया भर के शिपिंग लेन को धमकी न दें। अगर आप समर्थन बंद नहीं करते तो सावधान रहें। क्योंकि अमेरिका इसके लिए आपको जवाबदेह ठहराएगा। 

शिपिंग में बाधा डालने का जवाब 
यूएस प्रेसीडेंट ट्रंप ने बताया कि ये रेड सी में हूथी विद्रोहियों द्वारा शिपिंग में बाधा डालने और अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने के जवाब में किए गए हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी कटाक्ष किया है। कहा, हूथियों से निपटने में बाइडेन ने सक्रियता नहीं दिखाई। 

यमन ने की मौतों की पुष्टि
यमन स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हमलों की निंदा करते हुए इसे अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रामकता और आपराधिक क्रूरता करार दिया। मंगलवार को हुथियों ने रेड सी में शिपिंग बाधित करने और विश्व शिपिंग यातायात नियंत्रित करने का अपना अभियान फिर से शुरू करने का ऐलान किया था।  

आतंकवादी संगठन घोषित
इज़राइल के कट्टर सहयोगी अमेरिका ने मार्च की शुरुआत में हुथियों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। कहा-2023 से देश के युद्धपोतों पर उन्होंने 174 बार और इसके वाणिज्यिक जहाजों पर 145 बार हमले किए हैं। 

Similar News