US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 का रोमांच अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को पेंसिल्वेनिया में अपने अंतिम दिन की रैली कर अपने समर्थकों को जोश से भर दिया। वहीं, इस चुनाव में वोटिंग शुरू होने के बाद से अब तक 8.2 से ज्यादा अमेरिकियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  जिससे मुकाबला पहले से कहीं अधिक कड़ा होता जा रहा है।

पेंसिल्वेनिया बना जंग का अंतिम मैदान
पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) इस चुनाव में एक बेहद अहम राज्य साबित हो सकता है। यह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का भविष्य तय करेगा। हैरिस ने सोमवार को पेंसिल्वेनिया के कई इलाकों जैसे फिलाडेल्फिया (Philadelphia) और पिट्सबर्ग (Pittsburgh) में रैली कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। वहीं, ट्रम्प ने भी इसी राज्य में अपने समर्थकों के सामने जोशीली भाषणबाजी की, जिसमें उन्होंने ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने’ की अपील की। 

हैरिस बोलीं- लहर हमारे पक्ष में है
कमला हैरिस (Kamala Harris) ने फिलाडेल्फिया के ऐतिहासिक म्यूजियम की सीढ़ियों पर खड़े होकर कहा, “हमारे पक्ष में लहर है।” इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी अंतिम दिन की रैली में समर्थन जुटाने की अपील की। हैरिस ने स्क्रैंटन (Scranton), पिट्सबर्ग, और रीडिंग (Reading) में भी रैली की और लोगों के दरवाजे खटखटा कर उनसे समर्थन मांगा। 

ट्रम्प ने हैरिस पर साधा निशाना
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अपने प्रचार में हैरिस पर एक बार फिर निशाना साधा। ट्रम्प ने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपके एक वोट से हम देश की समस्याएं हल कर सकते हैं।' ट्रम्प के साथ ओहायो से सीनेटर जे.डी. वेंस (J.D. Vance) भी मौजूद थे। वेंस ने हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो ‘वॉशिंगटन डीसी के कचरे को साफ करेंगे।’ 

शुरुआती वोटिंग ने बनाई रिकॉर्ड
रविवार तक लगभग 8.2 करोड़ अमेरिकियों ने अपने वोट डाले, जिसमें रिपब्लिकन वोटर्स भी काफी संख्या में शामिल थे। इस बार रिपब्लिकन ने शुरुआती वोटिंग में डेमोक्रेट्स को टक्कर दी है। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के चुनावी सर्वे से पता चला कि इस बार दोनों दलों के मतदाताओं में बराबरी का मुकाबला है। शुरुआती वोटिंग ने इस चुनाव की दिशा को पहले ही रोमांचक बना दिया है।

हैरिस को मशहूर हस्तियों का समर्थन
हैरिस की अंतिम दिन की रैली में सेलेब्रिटीज ने जमकर उनका समर्थन किया। फिलाडेल्फिया में लेडी गागा, ओपरा विनफ्रे जैसे बड़े सितारे उनके समर्थन में सामने आए। इस दौरान हैरिस ने खुद को एक अंडरडॉग बताया और कहा कि वह ‘रॉकी’ की तरह जीत के लिए तैयार हैं। उनके संदेश ने समर्थकों में नई उम्मीदें जगाई हैं। 

डिक्सविले नोटच में पहले वोट में बराबरी
न्यू हैम्पशायर के छोटे शहर डिक्सविले नोटच (Dixville Notch) में मंगलवार की सुबह पहला मतदान हुआ, जिसमें ट्रम्प और हैरिस को समान रूप से तीन-तीन वोट मिले। 1960 से चली आ रही परंपरा के मुताबिक, यहां  वोटर आधी रात में पहला वोट डालते हैं। 

भारत-अमेरिका संबंध पर जयशंकर का बयान
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने इस चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल से बेहतर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चुनाव कौन जीतता है, भारत-अमेरिका संबंधों में स्थिरता बनी रहेगी।

आईओवा में कांग्रेस सीटों की होड़
आईओवा में इस बार रिपब्लिकन पार्टी अपनी चारों कांग्रेस यानी कि संसदीय सीटें बचाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है। इनमें से पहला और तीसरा जिला खासे प्रतिस्पर्धी हैं, जिनमें डेमोक्रेट्स भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी विशेष रूप से तीसरे जिले में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है। यहां चुनावी मुकाबला कई मायनों में अहम है क्योंकि इन सीटों पर कब्जा से पता चलेगा कि पार्टी की कितनी ताकतवर है और राष्ट्रीय स्तर पर कैसे प्रभाव डाल सकती है।

न्यूयॉर्क के मतदान पत्र में बंगाली भाषा जोड़ा गया
इस बार न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान पत्र में एक भारतीय भाषा को जगह मिली है, और वह भाषा है बंगाली। न्यूयॉर्क जैसे बहुभाषीय शहर में बंगाली का समावेश स्थानीय समुदाय के लिए गर्व की बात है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय भाषा को मतदान पत्र में शामिल किया गया है। इस कदम की स्थानीय भारतीय समुदाय में काफी चर्चा हो रही है। 

चुनाव के पहले बिटकॉइन ईटीएफ में रिकॉर्ड आउटफ्लो
अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले बिटकॉइन ईटीएफ (ETF) में रिकॉर्ड आउटफ्लो हुआ है। प्रमुख वित्तीय फंड जैसे ब्लैकरॉक और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने सोमवार को $579.5 मिलियन की भारी एग्जिट दर्ज की।चुनाव के नतीजों को लेकर आमतौर पर बाजार में दिखने वाली अश्चितता की वजह से ऐसा होने की बात कही जा रही है। कई निवेशकों का मानना है कि चुनावी नतीजों का असर बिटकॉइन की कीमतों पर पड़ सकता है, इसलिए इनवेस्टर्स सतर्क रहते हुए अपना निवेश वापस खींचा है।

जॉर्जिया में रिकॉर्ड तोड़ शुरुआती मतदान
इस बार गॉर्जिया में भारी संख्या में मतदाताओं ने पहले ही अपने वोट डाल दिए हैं। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों के समर्थकों ने शुरुआत में ही बड़ी संख्या में मतदान किया है। बताया जा रहा है कि इस बार प्री इलेक्शन हाई वोटिंग से मतदान केंद्रों पर भीड़ कम हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि जॉर्जिया जैसे राज्यों में शुरुआती वोटिंग चुनावी परिणाम को प्रभावित कर सकती है।