US New Orleans Terror Attack: अमेरिका में नए साल का जश्न मातम में बदल गया। न्यू ऑर्लिन्स में बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर हुए हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने इसे एक आतंकी हमला मानकर जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यह घटना भयावह है। एफबीआई ने गुरुवार (2 जनवरी) को बताया कि हमलावर को सुरक्षाबलों ने जवाबी हमले में ढेर कर दिया। उसकी गाड़ी से प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में FBI ने इसे एक आतंकी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
कैसे और कब हुआ हमला
न्यू ऑर्लिन्स के फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर यह हमला स्थानीय समयानुसार बुधवार को तड़के 3:15 बजे हुआ। एक शख्स ट्रक लेकर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों के बीच ट्रक लेकर घुस गया। हमलावर ने जश्न में डूबे लोगों पर अंधाधुंध में फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआत में इस हमले में 10 से 12 लोगों के मरने की खबरें आईं। हालांकि, गुरुवार की सुबह अमेरिकी अफसरों ने बताया कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। एफबीआई ने इसे आतंकवादी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट अपने वाइब्रेंट कल्चर और नाइटलाइफ के लिए मशहूर है।
आंतकी के दूसरे सहयोगियों की तलाश शुरू
एफबीआई के मुताबिक, हमलावर के ट्रक से आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है। ट्रक ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर ढेर हो गया। एफबीआई ने कहा कि हमलावर की मदद करने वाले दूसरे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह ISIS से कब से जुड़ा था। हमलावर के बारे में सारी जानकारी जुटाई जा रही है।
ऐसी हिंसा बर्दाशत नहीं की जाएगी: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। बाइडेन ने हमले के बाद कहा है कि अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाइडेन ने इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बाइडेन ने कहा कि हमलावर के मंसूबे नाकाम हुए लेकिन इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए यह एक बड़ी त्रासदी है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एफबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। बाइडेन ने कहा कि यह हमला सीधे-सीधे अमेरिका के मूल्यों पर किया गया प्रहार है।
फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहने की अपील
हमले के बाद लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने लोगों से फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहने की अपील की है। जेफ लैंड्री ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "यह इलाका अस्थिर स्थिति में है। अधिकारी जांच कर रहे हैं, और आपकी सुरक्षा के लिए सहयोग की जरूरत है।" फिलहाल न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट में किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। सुरक्षाबल लगातार घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। घटनास्थल से हमलावर से जुड़े सबूतों को जुटाने की कोशिश की जा रही है।
शुगर बाउल जैसे बड़े इवेंट स्थगित
घटना के बाद शुगर बाउल जैसे बड़े इवेंट को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है।न्यू ऑर्लियन्स में हुए इस हमले के चलते शुगर बाउल (Sugar Bowl) को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऑलस्टेट शुगर बाउल के सीईओ जेफ हंडले ने जानकारी दी कि जॉर्जिया और नोट्रे डेम के बीच कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ का मैच अब गुरुवार को खेला जाएगा। पहले यह मैच बुधवार को होना तय था।