US News: भारत पर Reciprocal tariff लगाएगा अमेरिका? व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दिया जवाब

Reciprocal Tariff: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार (31 मार्च) को कहा, अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। व्हाइट हाउस ने भी पारस्परिक टैरिफ का ऐलान किया है।;

Update:2025-04-01 10:22 IST
White House Secretary Caroline LevittWhite House Secretary Caroline Levitt
  • whatsapp icon

Reciprocal Tariff: दुनियाभर में जारी टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी सरकार का बड़ा बयान आया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। अन्य देश भी भारी शुल्क लेते हैं, जिस कारण अमेरिकी उत्पाद वहां के बाजारों में टिक नहीं पाते।

कैरोलिन लेविट ने कहा, व्हाइट हाउस ने भी अब जैसे को तैसा (पारस्परिक टैरिफ) जवाब देने का एलान किया है। उनका यह बयान काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप पहले ही 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान कर चुके हैं। 

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस टैरिफ नीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कहा, कुछ देश लंबे समय से अमेरिका का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जापान अमेरिकी चावल पर 700 प्रतिशत, कनाडा अमेरिकी मक्खन-पनीर पर 300 प्रतिशत, भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत और यूरोपीय यूनियन अमेरिका के डेयरी उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाते हैं। 

कैरोलिन लेविट ने दिखाया चार्ट
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को एक चार्ट दिखाया, जिसमें भारत, जापान सहित अन्य देशों के नाम थे। चार्ट में बने तीन रंगों के सर्किल में भारत भी शामिल था। लेविट ने बताया, बहुत ज्यादा टैरिफ से अमेरिकी उत्पादों का इन देशों में आयात असंभव हो गया है। बीते कई दशकों में अमेरिकी व्यापार प्रभावित हो रहा है। लेकिन अब जैसे को तैसे का समय है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एतिहासिक निर्णय का समय है। अमेरिकी लोगों के लिए यही सही है।

डोनाल्ड ट्रंप भी कर चुके हैं ऐलान 
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने पारस्सपरिक टैरिफ की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि मौजूदा टैरिफ अस्थायी हैं। 2 अप्रैल से जैसे को तैसे की नीति के तहत टैरिफ लगाए जाएंगे। हमारे देश के लिए यह बड़ा बदलाव लेकर आएंगे।  

Similar News