Biden Pardons Son Hunter: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पुराना वादा तोड़ दिया है। बाइडेन ने रविवार(1 दिसंबर) की रात, अपने बेटे हंटर बाइडेन को दो क्रिमिनल मामलों में माफी दे दी। यह माफी हंटर को फेडरल टैक्स नियमों और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन से जुड़े मामलों में सजा होने से बचाने के लिए दी गई। हंटर को जल्द ही सजा सुनाई जानी थी। ऐसे में बाइडेन के इस फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। बाइडेन ने बेटे को माफी देने के बाद कहा कि उसे फंसाया गया था। हंटर के खिलाफ दर्ज मामले राजनीति से प्रेरित हैं।
पहले किया था माफी न देने का वादा
बाइडेन ने कहा कि हंटर पर दर्ज मामले राजनीतिक उत्पीड़न से जुडे हैं। मेरा यह फैसला न्याय के पक्ष में लिया गया कदम है बता दें कि बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने से पहले पहले अपने बेटे को इन मामलों में माफी नहीं देने का वादा किया था। जून में, बाइडेन ने साफ कहा था कि वह अपने बेटे को माफी नहीं देंगे। जब हंटर पर डेलावेयर में हथियार के मामले में मुकदमा चल रहा था, तब बाइडेन ने कहा था, 'मैं जूरी के फैसले का सम्मान करूंगा और माफी नहीं दूंगा।'
बाइडेन ने अपनी सफाई में क्या कहा
रविवार को दिए अपने बयान में बाइडेन ने कहा 'यह मामला पूरी तरह राजनीतिक था। हंटर पर आरोप मेरे विरोधियों ने लगाए ताकि मुझे निशाना बनाया जा सके। कोई भी निष्पक्ष व्यक्ति इसे देखकर यह कहेगा कि हंटर को केवल मेरा बेटा होने की वजह से फंसाया गया। मैंने यह फैसला राष्ट्रपति और एक पिता होने के नाते लिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका की जनता इसे समझेगी।'
ये भी पढें: FBI Director: डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई डायरेक्टर नॉमिनेट किया, गुजराती मूल के हैं इनके माता-पिता
ट्रंप की वापसी से पहले लिया गया कदम
यह फैसला ऐसे समय आया जब डोनाल्ड ट्रंप दोबारा व्हाइट हाउस लौटने की तैयारी कर रहे हैं। बाइडेन यह फैसला थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ बैठकर लिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने भी नवंबर में कहा था कि प्रेसिडेंट बाइडेन क्रिमिनल मामलों में अपने बेटे को माफी नहीं देंगे। इस फैसले की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि बाइडन ने राष्ट्रपति के तौर पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है।
हंटर बाइडन को इन दो मामलों में माफी मिली है:
1. गुंडा गर्दी (Gun Crime): हंटर बाइडेन को अवैध तरीके से बंदूक रखने के मामले में माफी मिली है। हंटर पर यह आरोप 2018 में लगाया गया था। इस मामले में आरोप था कि हंटर एक बंदूक खरीदी थी जबकि वह ड्रग्स के आदी थे। इस दौरान हंटर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। अमेरकी कानून के मुताबिक, ऐसी स्थिति में हथियार खरीदना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में मामलों में जेल हो सकती है।
2. टैक्स की चोरी (Tax Evasion): हंटर बाइडेन को पिता जो बाइडेन ने टैक्स चोरी के मामले में भी माफी दे दी है। बाइडेन पर टैक्स चोरी का मामला 2020 में सामने आया था। आरोप था कि हंटर ने 2017 और 2018 में अपने इनकम टैक्स का भुगतान नहीं किया। हंटर ने 1.4 मिलियन से डॉलर से ज्यादा की टैक्स चोरी की। अमेरिकी कानून के मुताबिक टैक्स चोरी के मामलों में जे हो सकती है।