अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 'ससुराल' ट्रिप: PM मोदी से मिले जेडी वेंस, अक्षरधाम मंदिर में पत्नी-बच्चों संग किए दर्शन; गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत

JD vance India visit Live
X
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 'ससुराल' ट्रिप: PM मोदी से मिले जेडी वेंस, अक्षरधाम मंदिर में पत्नी-बच्चों संग किए दर्शन; गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत
JD vance India visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार (21 अप्रैल) को पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया।

JD vance India visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन भारत में रहेंगे। जेडी वेंस सोमवार (21 अप्रैल) को पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचे। जेडी वेंस का प्लेन सुबह 9:45 बजे पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति को रिसीव किया। एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत हुआ। वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया। इसके बाद वेंस परिवार अक्षरधाम मंदिर पहुंचा।

JD vance India visit LIVE

प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जेडी वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री हाउस पहुंचे। यहां डिनर होस्ट किया गया है। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस और दोनों बच्चे भी मौजूद रहेंगे।

अक्षरधाम मंदिर में किए सपरिवार दर्शन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा, मंदिर की यह सुंदरता और इसे इतनी बारीकी से बनाना भारत की खूबी को दर्शता है। मेरे बच्चों को यह मंदिर बेहद पसंद आया। उन्होंने भारत में मिल रहे प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मोदी के साथ करेंगे डिनर
जेडी वेंस शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर करेंगे। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा होगी। वेंस विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रहेंगे। जेडी वेंस रात को जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मंगलवार को वहां रुकेंगे। बुधवार को आगरा घूमने जाएंगे।

जानिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कब, कहां जाएंगे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इटली का दौरा कर भारत आए हैं। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और इवान, विवेक और मीराबेल तीन बच्चे भी हैं। सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे। अक्षरधाम मंदिर देखने जाएंगे। भारतीय हस्तकला के उत्पाद देखने हाट जाएंगे। शाम 6:30 बजे पीएम मोदी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात होगी। पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे। 9 बजे जयपुर रवाना होंगे। 9:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर पहुंचेंगे। रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे।

CM भजन लाल और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से करेंगे मुलाकात
22 अप्रैल को जयपुर में सुबह 9 बजे आमेर फोर्ट देखने जाएंगे। सिटी पैलेस और जंतर-मंतर घूमेंगे। दोपहर 1 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट में संबोधन देंगे। शाम को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सीएम भजन लाल से मुलाकात करेंगे। 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे आगरा रवाना होंगे। ताजमहल देखने जाएंगे। दोपहर 2 बजे के बाद वापस जयपुर आएंगे। 24 अप्रैल को जयपुर से सुबह 6:30 बजे अमेरिका रवाना होंगे।

आंध्र प्रदेश के गोदावरी में है उषा वेंस का गांव
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। इससे पहले पिछली बार जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में साल 2013 में भारत आए थे। उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे। बाद में वे अमेरिका जाकर बस गए, जहां उषा का जन्म हुआ। उषा पहली बार भारत आ रही हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे 21 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story