Who is Sriram Krishnan: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भारतवंशी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार (Senior Policy Advisor) के रूप में नियुक्त किया है। रविवार को व्हाइट हाउस ने ये ऐलान किया। श्रीराम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए पॉलिसी मेकिंग में ट्रंप प्रशासन की मदद करेंगे। ट्रंप ने कहा कि श्रीराम एआई में अमेरिकी लीडरशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए काम करेंगे।
श्रीराम की नियुक्ति पर ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने श्रीराम की नियुक्ति पर कहा कि वह अमेरिकी एआई नीति को मजबूत करने में मदद करेंगे। साथ ही, डेविड सैक्स ने इस टीम को ट्रंप प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। श्रीराम ने ट्वीट करके ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि वह एआई में अमेरिकी नेतृत्व को बनाए रखने के लिए उत्साहित हैं।
जानें कैसा रहा है श्रीराक कृष्णन का ट्रैक रिकॉर्ड
श्रीराम कृष्णन,माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक और स्नैप जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं।अब श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस में अहम भूमिका अदा करेंगे। वह डेविड सैक्स के साथ मिलकर एआई और क्रिप्टो नीति तैयार करने के लिए काम करेंगे। व्हाइट हाउस में AI एडवाइजर बनाए जाने पर श्रीराम ने कहा कि मेरे लिए इस पद के लिए चुना जाना सम्मान की बात है। मैं देश के लिए काम करने के लिए तैयार हूं। बता दें कि श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस के सांइस एंड टेक्नोलॉजी ऑफिस में सेवाएं देंगे।
इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी ने दी बधाई
इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी ने श्रीराम की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। इंडिया डायसपोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा कि श्रीराम ने एआई के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उनका अनुभव पब्लिक पॉलिसी, इंटरनेशनल रिलेशन्स और टेक्नोलॉजिकल इनवेस्ट में बेजोड़ है। इस अहम पद के लिए श्रीराम को चुना जाना से अमेरिका और भारत दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
ये भी पढें: अडाणी मामले पर व्हाइट हाउस का बयान: कहा- हम मामले को सुलझाने में सक्षम; भारत के साथ हमारे संबंध स्थिर
श्रीराम का करियर शानदार रहा है
तमिलनाडु के कट्टनकुलथुर में एसआरएम वलियम्मई इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने वाले श्रीराम ने माइक्रोसॉफ्ट में अपने करियर की शुरुआत की। वहां उन्होंने विंडोज एज़्योर (Windows Azure) के एपीआई और सेवाओं पर काम किया। फेसबुक में उन्होंने मोबाइल ऐप डाउनलोड विज्ञापन व्यवसाय को बढ़ाने में मदद की। इसके बाद उन्होंने स्नैप और ट्विटर में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अहम योगदान
2021 में श्रीराम ने आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (Andreessen Horowitz) नामक कंपनी में जनरल पार्टनर के रूप में काम किया। इसके बाद 2023 में उन्होंने लंदन में इस फर्म का पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय शुरू किया। वह भारतीय फिनटेक कंपनी क्रेड के सलाहकार भी हैं। साथ ही, अपनी पत्नी आरती रामामूर्ति के साथ "द आरती एंड श्रीराम शो" नामक पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं।