AI Saved Women Life: गर्भवती महिला की Chat Gpt की वजह से बच गई जान, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

chatgpt saved woman life
X
चैटजीपीटी की सलाह से गर्भवती महिला की बची जान।
AI Saved Women Life: AI की वजह से लोगों की जिंदगी भी बच रही है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एआई की वजह से एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान बच गई।

AI Saved Women Life: एआई की मदद से दुनियाभर की जानकारी लेने में हम पीछे नहीं हैं। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि एआई से किया गया कोई सवाल आपकी जान भी बचा सकता है। या यूं कहें कि कभी-कभी एक छोटा सा सवाल ज़िंदगी बदल सकता है – या उसे बचा सकता है। हाल ही में अमेरिका की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने ChatGPT से एक मामूली सवाल सिर्फ़ मज़े में पूछ लिया और AI ने जो जवाब दिया उसे सुनकर तुरंत अस्पताल पहुंच गईं।

बता दें कि नतालिया टैरियन जो कि एक पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र हैं और चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना में रहती हैं, वे उस समय आठ महीने की गर्भवती थीं। एक दिन उन्होंने ChatGPT से पूछा – “Why does my jaw feel tight?” यानी “मेरे जबड़े में जकड़न क्यों महसूस हो रही है?” नतालिया को ये लक्षण कोई गंभीर बात नहीं लगे, लेकिन ChatGPT ने तुरंत उन्हें सतर्क किया और कहा कि वे अपना ब्लड प्रेशर चेक करें।

Chat Gpt की सलाह के बाद बुलाई एंबुलेंस
ब्लड प्रेशर चेक करने पर चौंकाने वाला सच सामने आया। जैसा कि नतालिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा था। उन्हें लगा कि थोड़ी देर में कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ChatGPT ने बार-बार कहा – “Call an ambulance. Now.”

शुरुआत में नतालिया सोच रही थीं कि वो AI की बात को नजरअंदाज कर दें, क्योंकि उन्हें चक्कर नहीं आ रहे थे और कोई भारी तकलीफ नहीं हो रही थी। लेकिन आखिरकार उन्होंने एम्बुलेंस बुला ली – और यही फैसला उनकी ज़िंदगी का सबसे अहम मोड़ बन गया।

अस्पताल पहुंचते ही बच्चा डिलीवर करना पड़ा
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति बहुत गंभीर है और तुरंत डिलीवरी करनी पड़ेगी। उनका ब्लड प्रेशर 200/146 तक पहुंच चुका था – जो बेहद खतरनाक माना जाता है।

बच्चे का जन्म सुरक्षित हुआ, लेकिन डॉक्टर ने एक ऐसी बात कही जिसने नतालिया को झकझोर दिया। डॉक्टर ने कहा – “अगर आप उस रात सो गई होतीं, तो शायद सुबह नहीं उठतीं।”

डिलीवरी के बाद भी नतालिया का ब्लड प्रेशर लगातार पांच दिन तक बढ़ता रहा। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनकी नज़र भी कुछ समय के लिए चली गई थी। “आज भी जब सोचती हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं,” उन्होंने कहा।

इंटरनेट पर वायरल हुआ पोस्ट
नतालिया का ये अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया और अब तक उनके पोस्ट को 34 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उन्होंने ChatGPT को धन्यवाद देते हुए लिखा – “Thank you, ChatGPT. You saved two lives.” AI तकनीक को जहां अक्सर आलोचना झेलनी पड़ती है, वहीं ये घटना दिखाती है कि सही समय पर सही सलाह कितनी ज़रूरी हो सकती है – चाहे वो इंसान दे या मशीन।

(प्रस्तुति: कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story