दुनिया में बज रहा सनातनी डंका: अब ऑस्ट्रेलिया में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर; पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह मंदिर 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा और पांच मंजिल का होगा। यही नहीं इस मंदिर का डिजाइन भी वही शख्स तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर को डिजाइन किया है। गुजरात के 721 मशहूर आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा फीट आस्ट्रेलिया के राम मंदिर की डिजाइन करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया: श्रीराम का भव्य मंदिर की विशेषताएं
- ऑस्ट्रेलिया का राम मंदिर पांच मंजिल का होगा
- अयोध्या की तर्ज होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण
- मंदिर का भूमि पूजन 2025 में होगा।
- मंदिर 150 एकड़ जमीन में बनेगा।
और भी पढ़ें:- राम मंदिर में एंट्री, दर्शन और मोबाइल-कैमरे को लेकर क्या है नियम, जानिए हर सवाल का जवाब
श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करवाएगा निर्माण
राम मंदिर मार्ग में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी लगई जाएगी। इसके साथ ही सप्तखगर में 51 फीट के भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित होगी। अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करवाएगा।
भगवान रामलला का कर सकेंगे दर्शन पूजन
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को हो चुकी है और अब 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 150 एकड़ में मध्य राम मंदिर बनाया जाएगा। आस्ट्रेलिया के लोग भी अब भगवान रामलला का दर्शन अपने ही देश में कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के आसपास के देश के लोगों को अब अयोध्या आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया व आसपास के देश के लोग अब पर्थ पहुंचकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन कर सकेंगे।
और भी पढ़ें:- Ram Mandir के लिए देना चाहते हैं डोनेशन; यहां है राम मंदिर ट्रस्ट की बैंक डिटेल्स; UPI से भी होगी पैंमेंट
पीएम मोदी का करेंगे भूमि पूजन
श्री राम टेंपल फाउंडेशन के सचिव अमोद प्रकाश कटियार ने बताया कि यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर है। इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाए जाने की उम्मीद है। यदि 2025 में किसी कारणवश पीएम मोदी का आस्ट्रेलिया दौरा नहीं हो पाता तो विकल्प के रूप में किसी और बड़े नेता से इसका भूमि पूजन करवाया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS