Logo
IPL 2024 CSK Vs RCB Match Highlights : आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रही। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। इसके जवाब में CSK ने टारगेट को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IPL 2024 CSK Vs RCB Match Highlights : आईपीएल 2024 का इंतजार खत्म हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ओपनिंग मैच खेला गया। मैच में CSK ने RCB को 6 विकेट से हराकर लीग का पहला मुकाबला जीत लिया। 

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहली पारी में RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। चेन्नई को 174 रन का टारगेट दिया। RCB की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 35 रन बनाए। वहीं, आखिर में अनुज रावत ने 48 रन नाबाद बनाए। दिनेश कार्तिक ने 38 रन बनाए। विराट कोहली ने 21 रन बनाए। इससे पहले जबकि पाटीदार और मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए। चेन्नई की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। दीपक चाहर ने एक विकेट लिए। 

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स खेलने उतरीं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हो गए। रचिन रवींद्र 37 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 27 रन और डेरिल 22 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में रविंद्र जड़ेजा ने 25 रन बनाए। जबकि शिवम दुबे ने शानदार 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। 

टॉस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, "कप्तानी मिलने से खुद को खास महसूस कर रहा हूं। लेकिन, कोशिश करूंगा कि खुद की पहचान बनाऊं। मुझे बीते हफ्ते ही ये पता चला था कि मैं कप्तान बनने जा रहा हूं। लेकिन, माही भाई ने पिछले साल ही मुझे इशारा कर दिया था। टीम में हर खिलाड़ी अनुभवी हैं। डेवोन कॉनवे और मथिशा पथिराना नहीं खेल रहे हैं। लेकिन, हमारे पास रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल हैं। मिस्ट्री स्पिनर समीर रिजवी भी डेब्यू कर रहे हैं।"

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार खिलाड़ियों रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मुस्तफिजुर रहमान और समीर रिजवी पहली बार खेलेंगे। इसमें से रचिन, रिजवी और मिचेल का तो ये पहला आईपीएल मैच है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11: RCB Playing XI
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इंपैक्ट सब्सिट्यूट- यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, वैशाक विजय।

CSK Playing XI
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, महीश तीक्ष्णा। इंपैक्ट सब्सिट्यूट: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे,निशांत सिंधु, मोइन अली, शेख रशीद।

धोनी-कोहली पर रहेगी नजर
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर सबकी नजरें हैं। धोनी ने ओपनिंग मैच से एक दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी। उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभाल रहे। वहीं, विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे। बेटे के जन्म की वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। 

चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई सीएसके की परेशानी
चोटिल खिलाड़ियों की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी बढ़ी हुई है। मथिशा पथिराना शुरूआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चोट लग गई थी। इससे चेन्नई की डेथ ओवर में गेंदबाजी कमजोर होगी। डेवोन कॉनवे भी चोट के कारण नहीं खेल रहे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के बैटर रचिन रवींद्र के साथ पारी शुरू करेंगे। 

रचिन अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे। दूसरी ओर, आरसीबी में रजत पाटीदार की वापसी हुई है। उनके आने से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा। पिछली बार वो चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। 

5379487