Logo
Haircut Auspicious Days: हिंदू धर्म शास्त्रों में नाख़ून काटने और बाल कटवाने के लिए हफ्ते के कुछ दिन तय किये गए है। इन दिनों में बाल कटवाने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ... और यदि आप इन निश्चित दिनों के अलावा अन्य दिवस में बाल कटवाते है, तो कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते है।

Haircut Auspicious Days: सनातन धर्म में हर कार्य के लिए एक निश्चित दिन अथवा समय निश्चित है। यदि कमी है तो सिर्फ जागरुकता की। अधिकांश लोगों को धर्म शास्त्रों के नियमों के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है। ऐसी स्तिथि अथवा असमंजस में वे जाने-अनजाने में कई गलतियां कर देते है, जिसका खामियाजा जीवन में भुगतना पड़ता है। आपने कई बार अपने जीवन में नाखून काटने और बाल कटवाने के सन्दर्भ में सही दिन को लेकर बहस अवश्य की होगी। हमारे बड़े बुजुर्ग इन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखा करते थे, लेकिन आज की पीढ़ी इन नियमों को नजरअंदाज करती है और फिर परेशान होती है। 

हिंदू धर्म शास्त्रों में नाख़ून काटने और बाल कटवाने के लिए हफ्ते के कुछ दिन तय किये गए है। इन दिनों में बाल कटवाने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ... और यदि आप इन निश्चित दिनों के अलावा अन्य दिवस में बाल कटवाते है, तो कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते है। जानते है विस्तार से- 

  • - सोमवार का दिन चन्द्रमा से जुड़ा होता है। इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति के जीवन में मानसिक तनाव बना रहता है। 
  • - मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। धर्म शास्त्रों के मुताबिक इस दिन ऐसा करने पर उम्र कम होती है। 
  • - बुधवार के दिन बाल कटवाना अथवा नाख़ून काटना शुभ माना गया है। इस दिन ऐसा करने पर घर-परिवार में बरकत होती है। 
  • - गुरूवार के दिन बाल कटवाना अशुभ माना गया है। इस दिन ऐसा करने पर धनहानि देखने को मिलती है और प्रतिष्ठा भी घटती है। 
  • - शुक्रवार के दिन बाल कटवाना अथवा नाख़ून काटना शुभ माना गया है। इस दिन ऐसा करने पर भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है।
  • - शनिवार के दिन बाल कटवाना अथवा नाख़ून काटना अशुभ होता है। कहते है ऐसा करने पर व्यक्ति की मृत्यु जल्दी होती है। 
  • -रविवार के दिन भी बाल और नाख़ून नहीं कटवाने चाहिए। धर्म शास्त्र के मुताबिक इस दिन ऐसा करने पर धन और बुद्धि की हानि होती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487