Logo
Budh Gochar 4 January 2025 Rashifal: ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धि, वाणी और तर्क के कारक ग्रह माने गए है। बुध नए साल 2025 का पहला गोचर 4 जनवरी को करेंगे, जिससे 4 राशियां लाभान्वित होंगी। बुध का यह राशि परिवर्तन उन चुनिंदा 4 राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा।

Budh Gochar 4 January 2025 Rashifal: ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धि, वाणी और तर्क के कारक ग्रह माने गए है। बुध देव के आशीर्वाद से व्यक्ति जीवन में आगे से आगे सफलता प्राप्त करता रहता हैं। ज्योतिष की मानें तो कुंडली में बुध देव की मजबूत स्थिति किसी भी जातक के जीवन को सफल बना सकती है। वहीं, बुध की कुंडली में कमजोर स्थिति नुकसान और निराशा उत्पन्न करती है। बुध नए साल 2025 का पहला गोचर 4 जनवरी को करेंगे, जिससे 4 राशियां लाभान्वित होंगी। बुध का यह राशि परिवर्तन उन चुनिंदा 4 राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। चलिए जानते है उनके बारे में- 

बुध गोचर सिंह राशिफल 4 जनवरी 2025
(Leo Horoscope Mercury Transit)

लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे सिंह जातकों को बुध गोचर के शुभ प्रभाव से फायदा देखने को मिलेगा। ट्रेडिंग का कार्य करने वाले जातकों को लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता के अवसर मिलेंगे। यह पैसा अर्जित करने के लिहाज से अनुकूल समय रहेगा। 

बुध गोचर कन्या राशिफल 4 जनवरी 2025
(Virgo Horoscope Mercury Transit)

बुध का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए खुशियों भरे दिन लेकर आएगा। इन जातकों के घरों में कई लग्जरी चीजों का आगमन हो सकता है। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विज्ञान स्किल्स का लाभ कार्यक्षेत्र में प्राप्त होगा। सेहत अच्छी रहेगी। नौकरी के एक से अधिक प्रस्ताव मिल सकते है। 

बुध गोचर तुला राशिफल 4 जनवरी 2025
(Mercury Transit Libra Horoscope)

तुला राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर समाज में मान-सम्मान दिलाने वाला रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और बड़े अधिकारीयों से तारीफ मिलेगी। बेहतर कम्युनिकेशन की वजह से विरोधियों पर हावी रहेंगे। बिज़नेस में भी यकायक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

बुध गोचर मकर राशिफल 4 जनवरी 2025
(Mercury Transit Capricorn Horoscope)

ग्रहों के राजकुमार बुध मकर राशि के जातकों के लिए धनलाभ का योग निर्मित करेंगे। इन जातकों के पास आमदनी के एक से अधिक अवसर बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा। कार्य के सिलसिले में लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487