Bedroom Vastu Plant: वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े देखने को मिलते है। कई बार इन झगड़ों की वजह पता चला पाना आसान होता है और कई बार नहीं। लेकिन वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई है, जिनसे आप पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों की वजहों को जान सकते है। जी हां हम बता रहे है एक ऐसे पौधे के बारे में, जिन्हें बेडरूम में रखने से वैवाहिक जीवन में क्लेश बने रहते है। ये पौधा पति-पत्नी के बीच कांटो का काम करता है। इसलिए वास्तु शास्त्र में इस पौधे को क्लेशी पौधा कहा गया है। चलिए विस्तार से जानते है इस क्लेशी पौधे के बारे में सबकुछ -
वैवाहिक जीवन में मिठास को करते है कम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में रखे कांटेदार पौधे को 'कैक्टस' कहते है। इस तरह के पौधे वैवाहिक जीवन की मिठास को कम कर देते है। इन पौधों की कांटेदार पत्तियां पति-पत्नी के बीच रिश्ते में खटास उत्पन्न करती है।
परेशानियों को पैदा करता है कैक्टस का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांटेदार पौधा जीवन में परेशानियों को आमंत्रित करता है। ऐसा पौधा घर के सदस्यों के बीच मानसिक तनाव, पति-पत्नी के बीच लड़ाई की वजह बनता है। यह पूरे बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जो किसी भी तरह से रिश्तों के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है।
बेडरूम से कैक्टस के पौधे को करें बाय-बाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मास्टर बेडरूम की सही दिशा दक्षिण पश्चिम रखनी चाहिए। यह दिशा पृथ्वी तत्व की होती है। कहते है दक्षिण पश्चिम दिशा में कांटेदार पौधा रखा जाये तो, उसे नियंत्रित करता है वायु तत्व। इन सबकी वजह से ही वैवाहिक जीवन में अड़चनें आने लगती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।