Logo
Guesting Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो पानी हम घर आये मेहमान को ऑफर करते है, और उसका कुछ हिस्सा शेष रह जाता है, तो उस पानी को खुद कभी न पियें। वैदिक ज्योतिष शास्त्र भी कहता है कि, मेहमान के लिए ऑफर किये शेष जल में नकारात्मक शक्तियां भी हो सकती है।

Guesting Vastu Tips: हिंदू संस्कृति में घर आए मेहमान को भगवान स्वरुप माना गया है। हिंदू भारतीय परिवारों में मेहमान की ईश्वर समान सेवा की जाती है। घर का हर सदस्य मेहमान की आवाभगत में लग जाता है। अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि, जब भी घर में कोई मेहमान आता है तो हम उससे सबसे पहले पानी की पूछते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ऐसा करना सही है या गलत? यदि हां तो क्यों और अगर नहीं तो क्यों नहीं? चलिए समझते है - 

अगर मेहमान बिना पानी पियें चला जाए - 

  • - यदि मेहमान बिना पानी ग्रहण करें घर से चला जाए तो यह आपकी कुंडली के नवग्रह की स्तिथि को प्रभावित करता है। 
  • - यदि मेहमान बिना पानी ग्रहण करें घर से चला जाए तो घर के सदस्य को राहु ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को झेलना पड़ता है। 
  • - राहु ग्रह की कुंडली में स्तिथि कमजोर होने से व्यक्ति को मानसिक तनाव की स्तिथि से गुजरना पड़ता है। 
  • - राहु कमजोर होने से लव पार्टनर, मित्र और माता पिता को लेकर किसी न किसी तरह की शंका मन में बनी रहती है। 
  • - राहु कमजोर होने से घर के सदस्यों की सेहत को लेकर भी बुरे परिणाम सामने आने लगते है। 

मेहमान के बचे पानी का क्या करें? 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो पानी हम घर आये मेहमान को ऑफर करते है, और उसका कुछ हिस्सा शेष रह जाता है, तो उस पानी को खुद कभी न पियें। वैदिक ज्योतिष शास्त्र भी कहता है कि, मेहमान के लिए ऑफर किये शेष जल में नकारात्मक शक्तियां भी हो सकती है। यह आवश्यक नहीं कि हर मेहमान सकारात्मक ऊर्जा लेकर ही आएं। आप मेहमान द्वारा शेष पानी या रसोई की सिंक में डालें या फिर किसी पौधे में डाल देवें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487