Logo
Numerology horoscope 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा? ये एक सवाल हर किसी के जेहन में रहता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, गुजरा साल शनि प्रधान था, ये साल मंगल प्रधान है। ऐसे में हम यहां मूलांक 1-9 का अलग-अलग वार्षिक राशिफल दे रहे हैं। आज जानिए मूलांक-2 के बारे में। 

डॉ. गौरव कुमार दीक्षित
पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर 

Numerology horoscope 2025: मूलांक 2 वाले जातकों के लिए वर्ष 2025 हेल्थ, मनोबल, फाइनेंस, इनकम, संतान, शिक्षा, वैवाहिक जीवन, लव लाइफ, जॉब, प्रोफेशन के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है. 2025 का मूलांक 9 होता है. 9 अंक का स्वामी अंकज्योतिष में मंगल को माना जाता है. मंगल को अक्रमकता  एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. हिम्मत, वैभव, सैन्य तंत्र, फोर्स, आग, ऊर्जा, अग्नि, रक्त आदि का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. 

न्यूमेरोलॉजी 2025 के अनुसार आप पर मुख्य रूप से 2, 9, 1, 2 और 5 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा. अंक 9 के अलावा ज्यादातर अंक आपका सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि यदि आप इस वर्ष विवाद से बचे रहेंगे तो आपके ज्यादातर काम काफी अच्छे तरीके से संपन्न हो पाएंगे. वहीं क्रोध और विवाद करने की स्थिति में उपलब्धि कम हो सकती है. परिजनों एवं पड़ोसियों के साथ आपके रिश्ते बिगड़ने न पाए इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा. घर और गाड़ी से संबंधित मामलों में भी सावधानी आवश्यक रहेगी.

ये होते हैं मूलांक 2 के जातक (Numerology horoscope 2025): वर्ष 2025 दो मूलांक वाले लोगों के लिए बहुत सकारात्मक वर्ष रहने वाला है. क्योंकि दो अंक का स्वामी ग्रह चंद्रमा है, चंद्रमा को जल, माता, चंचलता,भावुकता, कोमलता, अनिश्चितता आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में 2 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जातकों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है, उन लोगो को 2025 में निश्चित रूप से कुछ अच्छे और बुरे मिश्रित परिणाम अपने जीवन में दिखाई देंगे. जहां एक तरफ जातक के ऊपर मंगल की ऊर्जा का प्रभाव होगा तो वही दूसरी तरफ चंद्र ग्रह की भावुकता का भी प्रभाव होगा.

हेल्थ (Numerology horoscope 2025): मूलांक 2 वाले जातकों के लिये यह वर्ष 2025 स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी उतार चढ़ाव वाला वर्ष रह सकता है.  क्योंकि मंगल के प्रभाव से मानसिक रूप से उग्रता की स्थिति उत्पन्न होगी तो दूसरी तरफ चंद्रमा के प्रभाव से कोमलता हावी रहेगी. अतः मानसिक रूप से काफ़ी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. नजला, फेफड़ों की समस्या, शीत रोग, खांसी, कफ, एलर्जी, सीने में दर्द, दाई आंख की समस्या इस वर्ष आपको परेशान कर सकती है. साथ ही ख़ान पान में असंतुलन अपच, गैस एवं पेट आदि की समस्या में वृद्धि कर सकता है. 

प्रोफेशन/आर्थिक (Numerology horoscope 2025): जॉब/प्रोफेशन के दृष्टिकोण से 2 मूलांक के लोगों के लिए यह साल अचानक सफलता एवं धन लाभ के साथ-साथ कमाई के नए स्रोत बनते हुए दिख रहे हैं. अपने बुद्धि और विवेक से किसी नई स्कीम बना सकते हैं जिससे धनलाभ हो सकता है. व्यापार के विस्तार के लिए यह वर्ष शानदार रहेगा. तैलीय पदार्थ, टूरिज्म, ट्रेवल, जानवर, व्यवसाय, खाद्य पदार्थ , फल, फूल, दूध, दही, संपादन, लेखन, अभिनय, नृत्य, ठेकेदारी, चिकित्सा, दंत चिकित्सा आदि व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अत्यधिक तरक्की देने वाला हो सकता है. 

शिक्षा (Numerology horoscope 2025): शिक्षा क्षेत्र में 2 मूलांक वाले जातकों की इस वर्ष पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सभी दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं. निरंतर प्रयास से परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. लेखन शक्ति के आधार पर समाज में प्रतिष्ठा एवं सम्मान की प्राप्ति भी होगी. 

प्रेम संबंध (Numerology horoscope 2025): लव लाइफ के लिए  वर्ष 2025 सफलता दे सकता है. इस साल आपके व्यवहार एवं वाणी में अचानक कठोरता देखने को मिल सकती है. चंद्रमा के मूलांक 2 के स्वामी होने के कारण स्वभाव में नरमी भी देखने को मिलेगी. इसलिए प्रेम संबंधों में थोड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. जिन जातकों को लंबे समय से विवाह का इंतजार है मूलांक 2 के उन जातकों को इस साल शादी-विवाह से में भी सफलता मिल सकती है. परिवार में मांगलिक कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव से बचने के लिए एक्स्ट्रा मेरेटीयल अफेयर से बचें.

मूलांक 2 के जातक वर्ष 2025 में यह उपाय करें (Numerology horoscope 2025): चंद्र देव की पूजा एवं महादेव की आराधना विशेष रूप से सफलता दायक रहेगी. रविवार, सोमवार, मंगलवार तथा गुरुवार का दिन विशेष रूप से शुभ फलदायक होगा. पूर्णिमा का व्रत तथा रुद्राभिषेक विशेष रूप से लाभदायक होगा. माता तथा माता समान स्त्रियों की सेवा सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद लें. नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. ये उपाय आपको और भी अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बनेंगे.

5379487