Numerology horoscope 2025: मूलांक 3 वाले जातकों के लिए यह नव वर्ष 2025 हेल्थ, उत्साह, पूंजी, इनकम, खुशियां, बच्चे, पढ़ाई, अध्ययन, वैवाहिक जीवन, लव लाइफ, जॉब, प्रोफेशन आदि क्षेत्रों में नया परिवर्तन लेकर आ रहा है। साल 2025 का मूलांक 9 है। 9 अंक का स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता है. मंगल को आक्रमकता एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना जाता है. ऊर्जा, संपन्नता, सेना, पुलिस फोर्स, सिक्योरिटी, अग्नि, गुस्सा, आक्रामकता का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति (Jupiter) को माना जाता है. अगर आपका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है। यहां जानिए डॉ. गौरव कुमार दीक्षित पीएचडी (गोल्ड मेडलिस्ट),ज्योतिषाचार्य/न्यूमेरोलोजिस्ट/वास्तु विशेषज्ञ/टैरो कार्ड रीडर से मूलांक 3 वालों का वार्षिक राशिफल।
बृहस्पति ग्रह को सौम्य तथा शुभ ग्रह माना जाता है. यह सदैव ही शुभ फलदायक होते हैं. देवी सरस्वती से प्रभावित व्यक्ति जीवन में अधिकतम तरक्की प्राप्त करने में सफल हो जाता है. मंगल देव को देव गुरु बृहस्पति का मित्र ग्रह माना गया है. ऐसे में वर्ष 2025, मूलांक 3 वाले जातकों के लिए अच्छे सकारात्मक परिवर्तन लेकर आने वाला है क्योंकि अंक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति को माना गया है. बृहस्पति को उदार, कोमल, दयालु, धर्म, शिक्षा, धार्मिक शिक्षा, धर्म गुरु, सौम्यता, संयम, परोपकार, कर्तव्य आदि का कारक ग्रह माना गया है.
ये भी पढ़ें: मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
स्वाथ्य (Numerology horoscope 2025): स्वाथ्य एवं उत्साह की दृष्टि से मूलांक 3 के जातक मानसिक स्थिति में स्थायित्व महसूस करेंगे. मनोबल में सकारात्मक बदलाव आएगे. जीवन में जो संघर्ष चल रहा होगा उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. यद्यपि स्वास्थ्य के दृष्टि से देखा जाए तो आपको अपने शरीर के वजन का विशेष तौर पर ध्यान देना आवश्यक है. इस वर्ष आपको (चर्म रोग) स्किन एलर्जी, खाज- खुजली, नसों में समस्या, रक्त की कमी, ज्वर, पित्ताशय की समस्या के साथ-साथ डायबिटीज, हृदय घात जैसे रोग परेशानी पैदा कर सकते हैं.
प्रोफेशन (Numerology horoscope 2025): प्रोफेशन, कामयाबी, नौकरी के दृष्टि से देखा जाए तो मूलांक 3 के लोगों के लिए यह साल अच्छा साबित होगा. क्योंकि पूरी साल मंगल का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के साथ-साथ गुरु बृहस्पति का भी सहयोग प्राप्त होगा. गारमेंट्स, रेस्टोरेंट, होटल, धर्म कर्म, धार्मिक क्षेत्र, टीचिंग, वकालत, चिकित्सा, एक्टिंग, पुलिस, जलीय व्यापार के साथ विदेशी मुद्रा से व्यापार के संबंध स्थापित हो सकते है एवं अचानक धन प्राप्त होने की स्थिति बन सकती है. जॉब में परिवर्तन के साथ प्रमोशन का योग भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में लोगों का वार्षिक राशिफल
आर्थिक (Numerology horoscope 2025): इनकम और धन की दृष्टि से यह साल अच्छा म सकारात्मक रहेगा.इच्छाओं की पूर्ति एवं सफलता की प्राप्ति के लिए यह साल विशेष रूप से फलदायक होगा.निवेश आदि में लाभ होगा. आपकी इनकम में सुधार होने की बजह से पूर्व में लिया क़र्ज़ भी चुकाने के योग भी बन रहे हैं. खर्च पर कंट्रोल रखें अन्यथा आपका बजट भी बिगड़ सकता है.
प्रेम संबंध (Numerology horoscope 2025): इस वर्ष आपके किसी के साथ बहुप्रतीक्षित प्रेम संबंध बन सकते हैं. वैवाहिक जीवन एवं लव रिलेशन आदि के लिए मूलांक 3 वाले लोगों के लिए साल 2025 अच्छा साबित होगा.इस साल आपको जीवनसाथी मिल सकता है. वैवाहिक संबंध के लिए किया गया प्रयास आपका सफल हो सकता है। वैवाहिक जीवन पहले से अच्छा व्यतीत होगा. पत्नी या प्रेमिका से पुराना गतिरोध समाप्त हो जाएगा.
शिक्षा (Numerology horoscope 2025: अध्ययन आदि के लिए यह वर्ष अच्छे फलदायक रहेगा. दूर देश में शिक्षा की इच्छा पाले लोगों के लिए यह वर्ष अच्छे सकारात्मक परिणाम देने वाला है. जॉब आदि की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छी कामयाबी की ओर लेकर जाने वाला है.
शुभ अंक: 03 और 09
शुभ रंग : पीला
शुभ दिवस : गुरुवार एवं मंगलवार
शुभ रत्न: पुखराज
उपाय (Numerology horoscope 2025): आपके लिए भगवान विष्णु की आराधना एवं पूजा विशेष रूप से सफलता प्रदायक होगी. वहीं आपके लिए रविवार, सोमवार एवं गुरुवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ तथा पूर्णिमा का व्रत करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा.सिद्धि कुंजिका का पाठ करें.प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं.
भगवान विष्णु का पूजन करें, सरसों का दान करें.शुभ अंक: 03 और 09
शुभ कलर: पीला
शुभ दिन: गुरुवार ,मंगलवार
शुभ रत्न: पुखराज
उपाय (Numerology horoscope 2025): भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से सफलतादायक होगी. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ तथा पूर्णिमा का व्रत करना सफलता प्रदान करेगा. सिद्धि कुंजिका का पाठ करें. प्रत्येक दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. भगवान विष्णु का पूजन करें, सरसों का दान करें.